जांच टीम का नेतृत्व सहायक आयकर आयुक्त राकेश रंजन कर रहे थे. टीम में विनोद कुमारा, राय राजेश कुमार, संजय वर्मा, मुन्ना राम, रामचंद्र राम सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. आयकर आयुक्त मरीज बनकर पिछले तीन दिनों में नर्सिंग होम का जायजा ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने 50 नर्सिंग होम में पहुंच कर वहां की आय का जायजा लिया था. इसके बाद उन्होंने रिटर्न व एडवांस टैक्स की जांच की. गड़बड़ी की संभावना पर उन्होंने सर्वे का निर्देश दिया.
Advertisement
इनकम टैक्स ने शहर में दो नर्सिंग होम का किया सर्वे
मुजफ्फरपुर. आय के लिहाज से कम रिटर्न पाये जाने पर इनकम टैक्स ने बुधवार को शहर के दो नर्सिंग होम का सर्वे किया. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व समस्तीपुर की 30 सदस्यीय टीम ने दोनों नर्सिंग होम में एक साथ सर्वे शुरू किया. दोनों जगहों पर डॉक्टरों व नर्सिंग होम के संचालक से पूछताछ की गयी. उनके […]
मुजफ्फरपुर. आय के लिहाज से कम रिटर्न पाये जाने पर इनकम टैक्स ने बुधवार को शहर के दो नर्सिंग होम का सर्वे किया. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व समस्तीपुर की 30 सदस्यीय टीम ने दोनों नर्सिंग होम में एक साथ सर्वे शुरू किया. दोनों जगहों पर डॉक्टरों व नर्सिंग होम के संचालक से पूछताछ की गयी. उनके खाता-बही सहित अकाउंट का ब्योरा लिया गया. विभाग के संयुक्त आयुक्त मो शादाब अहमद ने बताया कि दोनो नर्सिंग होम के बैंक अकाउंट व इनवेस्टमेंट की जांच की जा रही है.
आयकर आयुक्त मो शादाब अहमद ने बताया कि जिले के 10 फीसदी डॉक्टर ही अपनी सही आय दिखा रहे हैं. कई डॉक्टर तो अपना एडवांस टैक्स भी सही तरीके से जमा नहीं कर रहे हैं. फिजिकल वेरीफिकेशन में आय का उन्होंने आकलन किया है. ऐसे सभी नर्सिंग होम के अलावा मेडिकल स्टोर का भी सर्वे कराया जा रहा है. गड़बड़ी पाये जाने पर सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement