बुधवार सुबह साढ़े दस बजे पटना के राम कृष्ण नगर थानेदार रंजन कुमार और दारोगा सतीश कुमार पुलिस बल के साथ गायघाट इलाके के एक शातिर अपराधी को लेकर शहर पहुंच गयी. उसकी निशानदेही पर गोबरसही चौक स्थित मो. क्यूम के गैरेज से चार लोगों को हिरासत में ले लिया. इनमें दो को पटना से लाये गये अपराधियों ने पहचान की. शेष दो को पीआर बांड पर छोड़ दिया.
Advertisement
वाहन लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर: अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह के दो शातिरों को बुधवार की दोपहर गोबरसही चौक से पटना के राम कृष्ण थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने तुर्की ओपी के लदौरा निवासी गैरेज संचालक मो. क्यूम और उसके स्टाफ मो. सज्जाद के रूप में की गयी है. पुलिस दोनों से सदर थाने पर […]
मुजफ्फरपुर: अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह के दो शातिरों को बुधवार की दोपहर गोबरसही चौक से पटना के राम कृष्ण थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने तुर्की ओपी के लदौरा निवासी गैरेज संचालक मो. क्यूम और उसके स्टाफ मो. सज्जाद के रूप में की गयी है. पुलिस दोनों से सदर थाने पर पूछताछ करने के बाद उन्हें पटना लेकर चली गयी. गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा. क्यूम पिछले 15 सालों से गोबरसही चौक चारपहिया वाहन का गैरेज चलाता है.
बुधवार सुबह साढ़े दस बजे पटना के राम कृष्ण नगर थानेदार रंजन कुमार और दारोगा सतीश कुमार पुलिस बल के साथ गायघाट इलाके के एक शातिर अपराधी को लेकर शहर पहुंच गयी. उसकी निशानदेही पर गोबरसही चौक स्थित मो. क्यूम के गैरेज से चार लोगों को हिरासत में ले लिया. इनमें दो को पटना से लाये गये अपराधियों ने पहचान की. शेष दो को पीआर बांड पर छोड़ दिया.
चोरी व लूट के वाहन को सिल्लीगुड़ी में लगाता है ठिकाने : मो. क्यूम ने पुलिस को बताया है कि उसके गिरोह के शातिर राज्य के अलग- अलग जिलों से चारपहिया वाहनों की चोरी व लूटने के बाद गोबरसही चौक स्थित उसके गैरेज में छुपा देता था. वहां से गाड़ी का नंबर प्लेट चेंज करके फर्जी कागजात के साथ सिल्लीगुड़ी भेज दिया जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement