Advertisement
पूर्व विधायक व पार्षद का मांगा आपराधिक रिकॉर्ड
मुजफ्फरपुर : नवरुणा कांड के तार अब एक पूर्व विधायक व उनके नजदीकी वार्ड पार्षद से जुड़ गये हैं. सीबीआइ ने मंगलवार को एसएसपी विवेक कुमार को पत्र लिखा है, जिसमें दोनों के आपराधिक इतिहास की मांग की गयी है. वार्ड पार्षद से सीबीआइ कई बार पूछताछ भी कर चुकी है. वह नार्को टेस्ट व […]
मुजफ्फरपुर : नवरुणा कांड के तार अब एक पूर्व विधायक व उनके नजदीकी वार्ड पार्षद से जुड़ गये हैं. सीबीआइ ने मंगलवार को एसएसपी विवेक कुमार को पत्र लिखा है, जिसमें दोनों के आपराधिक इतिहास की मांग की गयी है. वार्ड पार्षद से सीबीआइ कई बार पूछताछ भी कर चुकी है. वह नार्को टेस्ट व ब्रेन मैपिंग से इनकार कर चुके हैं.
सीबीआइ कोर्ट की इजाजत के बाद उसे गुजरात ले जाकर लाइ डिटेक्टर टेस्ट करा चुकी है. छानबीन में सीबीआइ को जानकारी मिली है कि वार्ड पार्षद रेल डकैती सहित कई गंभीर कांड में चार्जशीटेड हैं. उनके खिलाफ नगर थाने में डोजियर भी उपलब्ध है. 28 साल पूर्व उन पर रेल व नगर थाने में डकैती का मामला दर्ज हुआ था. वर्तमान में शहर के एक वार्ड से वह पार्षद है. नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति के सदस्य भी है. वहीं पूर्व विधायक के खिलाफ भी कई राजनीतिक मुकदमे दर्ज हैं. उनके भाई भी जमीन की खरीद बिक्री का काम करते रहे हैं. परिजन बार-बार प्रोपर्टी डीलिंग के कारोबार
में ही नवरुणा के अपहरण की बात बता चुके हैं, जिसमें शहर के रसूखदार के नाम भी अतुल्य व मैत्री चक्रवर्ती ने सीबीआइ को बताया था. इसके पूर्व सीबीआइ ने 2015 में ही शाह आलम शब्बू व प्रोपर्टी डीलर ब्रजेश सिंह का क्रिमिनल रिकार्ड मांग चुकी है. ब्रजेश का सीबीआइ नार्को टेस्ट कराना चाहती थी. लेकिन उसने कोर्ट में इनकार कर दिया था.
साढ़े तीन साल से सीबीआइ कर रही है जांच
नवरुणा कांड को सितंबर में पांच साल पूरे होने है. साढ़े तीन साल से सीबीआइ गुत्थी सुलझाने में जुटी है. लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पायी है. कोर्ट से सीबीआइ को छह माह का विस्तार मिला है. बता दें कि 18 सितंबर, 2012 को जवाहर लाल रोड स्थित चक्रवर्ती लेन से नवरुणा का अपहरण हुआ था. परिजनों ने जवाहर लाल रोड की करोड़ों की जमीन को लेकर अपहरण की बात बतायी थी. इस मामले में अब तक सीबीआइ डेढ़ सौ से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement