23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएमसीएच का पावर ट्रांसफॉर्मर खराब, हंगामा

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच पावर सब स्टेशन (पीएसएस) का 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर मंगलवार को जवाब दे गया. इस कारण करीब पचास हजार से अधिक आबादी की बत्ती गुल हो गयी. दोपहर 12 बजे से मेंटेनेंस को लेकर बिजली बंद थी. शाम में जब बिजली चालू की गयी तो पावर ट्रांसफॉर्मर फेल कर गया. देर शाम […]

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच पावर सब स्टेशन (पीएसएस) का 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर मंगलवार को जवाब दे गया. इस कारण करीब पचास हजार से अधिक आबादी की बत्ती गुल हो गयी. दोपहर 12 बजे से मेंटेनेंस को लेकर बिजली बंद थी. शाम में जब बिजली चालू की गयी तो पावर ट्रांसफॉर्मर फेल कर गया.

देर शाम तक बिजली नहीं मिली तो स्थानीय लोगों ने एसकेएमसीएच पीएसएस में जाकर हंगामा किया. पावर सब स्टेशन के कर्मियों ने अपना पल्ला झाड़ते हुए लोगों को एसकेएमसीएच ग्रिड भेज दिया. लोगों को ग्रिड के अभियंता ने बताया कि ग्रिड से बिजली चालू है. पीएसएस के पावर ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण बिजली बंद है. मामले की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना ग्रिड पहुंची और वहां लोगों को समझाकर शांत कराया.

बिजली आपूर्ति ठप होने से पीएसएस से जुड़े जीरोमाइल व उमानगर फीडर की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी. इस कारण जीरोमाइल चौक, अहियापुर थाना, बाजार समिति, शेखपुर, अखाड़ाघाट, साधु गाछी, बैंक कॉलोनी, शेखपुर ढाब, राघोपुर सहित दो दर्जन से अधिक मोहल्लों में बिजली व पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इधर, एस्सेल के अधिकारियों का कहना है कि पावर ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने का काम जारी है. वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में कुछ देर के लिए दूसरे पावर ट्रांसफॉर्मर से थोड़ी देर के लिए बिजली मुहैया होगी. हालांकि देर रात तक बिजली चालू नहीं हाे पायी थी. इधर, शहर में भी बिजली की स्थिति कई मोहल्लों में ठीक नहीं है. रात में बिजली कटने से लोगों में आक्रोश बढ़़ता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें