21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुशहरी प्रखंड घोषित होगा बाढ़ग्रस्त : मंत्री

मुशहरी: नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने रविवार को मुशहरी प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. नरसिंहपुर, गंगापुर, मणिका मन पर बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटी. इसके बाद गंगापुर नहर पर बने राहत शिविर का मुआयना किया. वहां पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रखंड की 26 में […]

मुशहरी: नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने रविवार को मुशहरी प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. नरसिंहपुर, गंगापुर, मणिका मन पर बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटी. इसके बाद गंगापुर नहर पर बने राहत शिविर का मुआयना किया. वहां पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रखंड की 26 में से 21 पंचायत और नगर निगम के आठ वार्ड बाढ़ से प्रभावित हैं.

जनजीवन अस्त व्यस्त है. किसानों की कमर टूट गयी है. प्रखंड को बाढ़ग्रस्त घोषित किया जायेगा. पानी सूखने पर घर गिरने का सर्वे कराया जायेगा. जिनका घर टूटा है, उन्हें छह हजार रुपये दिये जायेंगे. फसल क्षति का आकलन कर मुआवजा दिया जायेगा. टूटे सड़कों को दो महीने में मोटरेबुल कर लिया जायेगा.

उन्होंने बूढ़ी गंडक बांध और उसके किनारे बोल्डर पिचिंग कराने की बात कही. कहा कि जर्जर तिरहुत नहर बांध की भी मरम्मत की जायेगी. कमजोर सलुइस गेट की भी मरम्मत करायी जायेगी. उन्होंने सीओ नागेंद्र कुमार को और नावों की व्यवस्था करने को कहा. साथ ही सभी सरकारी नावों पर पेंट से निःशुल्क लिखवाने का आदेश दिया. मंत्री ने कुत्ता काटने का वैक्सिन नहीं होने पर सिविल सर्जन को कॉ‍ल कर शीघ्र दवा भेजवाने को कहा. उन्होंने कहा कि राहत की पूरी व्यवस्था है. किसी चीज की कोई कमी नहीं है.

गंगापुर नहर पर बने शिविर की व्यवस्था देखी. उनके साथ मनोरंजन शाही, डॉ अशोक शर्मा, हरिमोहन चौधरी, सत्यप्रकाश भारद्वाज, संजीव सिंह, मुखिया संजय ठाकुर, अशोक पप्पू, दिवाकर शर्मा, संजीव कुमार बिट्टू, कुमोद पासवान, सुमन सिंह, सत्येंद्र शर्मा, विनय सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें