कटरा : अनगोवा पुल के निकट से पुलिस ने गश्ती के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी (बीआर 06पीसी 5190) से आठ कार्टन रॉयल स्टैग शराब बरामद की. बरामद शराब करीब 70 लीटर है. इसमें 180 एमएल के 288 एवं 375 एमएल के 48 बोतल हैं. दारोगा टीपी सिंह पुलिस गस्ती के दौरान यजुआर जा रहे थे.
रास्ते में पुलिस जीप को देख सूमो के चालक सहित अन्य लोग गाड़ी छोड़ कर भागने लगे. उनमें से एक दरगाह निवासी 12 वर्षीय लड़के को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इस मामले में उक्त लड़के सहित जसीम उर्फ गिधवा, मो हैदर व सोनपुर गटोली निवासी गाड़ी मालिक विशाल कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विशाल पर पूर्व से भी शराब कारोबार व लूट का मामला दर्ज है. वह जेल भी जा चुका है. थानाध्यक्ष रतन यादव ने कहा कि जल्द आरोपितों को पकड़ लिया जायेगा.