23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग पर भारी वाहनों को रोका गया

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-पूसा पथ पर अब बड़े व भारी वाहनों का परिचालन नहीं होगा. बूढ़ी गंडक नदी के बढ़ते दबाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. मुशहरी से लक्ष्मी चौक (बैकटपुर) तक सड़क पर कई जगहों पर पानी बह रहा है. कुछ जगहों पर तो इसका बहाव काफी तेज है. इसके कारण […]

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-पूसा पथ पर अब बड़े व भारी वाहनों का परिचालन नहीं होगा. बूढ़ी गंडक नदी के बढ़ते दबाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. मुशहरी से लक्ष्मी चौक (बैकटपुर) तक सड़क पर कई जगहों पर पानी बह रहा है. कुछ जगहों पर तो इसका बहाव काफी तेज है. इसके कारण बुधवार की दोपहर बाद से ही द्वारिकानगर से लक्ष्मी चौक के बीच यातायात आंशिक रूप से बाधित रही. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बड़े वाहनों के परिचालन इस मार्ग पर न हो, इसके लिए मुशहरी व दरधा, दोनों तरफ पुलिस को लगाया जायेगा.
इधर, शहरी क्षेत्र में कई इलाके पानी से पूरी तरह डूब चुके हैं. इसमें सर सैयद कॉलोनी, फैज कॉलोनी, कन्हौली विशुनदत्त जैसे इलाके शामिल हैं. प्रशासन ने इन इलाकों में नाव की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. गुरुवार से यहां सरकारी नावों का परिचालन शुरू हो जायेगा. अहियापुर का शेखपुर मोहल्ला भी पानी से डूबा हुआ है. यहां कई प्राइवेट नाव चलायी जा रही हैं. प्रशासन को ऐसी शिकायतें मिल रही है कि लोगों को घरों तक पहुंचाने के लिए 100 रुपये प्रति व्यक्ति भाड़ा लिया जाता है. इसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने वहां भी नाव उपलब्ध कराने का फैसला लिया है.
मीनापुर के हर पंचायत में चलेगा ट्रैक्टर : मीनापुर प्रखंड का करीब 80 प्रतिशत भाग बाढ़ से प्रभावित है. अधिकांश सड़कों पर पानी भर गया है, इससे आवागमन प्रभावित है. फिलहाल लोग इसके लिए निजी ट्रैक्टर का प्रयोग कर रहे हैं. जिनके पास ट्रैक्टर नहीं है, वे भाड़ा देकर घर आ-जा रहे हैं. अब प्रशासन ने सरकारी स्तर से प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में ट्रैक्टर परिचालन कराने का फैसला लिया है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जरूरत के हिसाब से पंचायतों में एक या दो ट्रैक्टर मुहैया कराया जायेगा.
एनडीआरएफ की टीम पहुंचायेगी राहत पैकेट : एनडीआरएफ की दो व एसडीआरएफ की एक टीम केसहारे इन दिनों मुशहरी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को एनडीआरएफ की एक और टीम को बुलाया गया है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जो इलाके पानी से घिर चुके हैं, वहां एनडीआरएफ की टीम की मदद से राहत पैकेट पहुंचाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें