मुजफ्फरपुर : बूढ़ी गंडक नदी पर बने रजवाड़ा बांध के टूटने से मुशहरी के साथ जिले के मुरौल व सकरा प्रखंड पर भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. मनिका मन में पानी भरने के बाद मुशहरी ब्लॉक व इसके आसपास के गांव मनिका, बेदौलिया, नरौली, दरधा, नवादा, महमदपुर, सिंहो, हरपुर, सबहां आदि गांवों में पानी का बहाव होगा. मनिका मन के बगल में मुशहरी से पूसा जानेवाली रोड के क्रॉस करने के बाद पानी मुशहरी ब्लॉक व थाना के पीछे के गांव पह्रलादपुर, भटौलिया, गंगापुर,
नरसिंहपुर आदि पर भी आफत हो गया है. इसके अलावा शहर की ओर पानी बढ़ता है, तब बावनबीधा, दिघरा, बेला का इलाका पूरी तरह इसके चपेट में आ सकता है. लीची अनुसंधान केंद्र में भी पानी के घुसने की पूरी संभावना है. हालांकि, देर रात मौके पर पहुंची जलसंसाधन विभाग की टीम बोल्डर की मंगा टूटे बांध से पानी रोकने की कोशिश में लगी थी, लेकिन आसपास में कहीं बोल्डर नहीं मिल सका था. इसलिए जल संसाधन विभाग की यह कोशिश पूरी तरह असफल दिखी.