28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने पर हमला मामले में दुबई में रह रहे युवक पर प्राथमिकी

मोतीपुर: बरूराज थाने पर हमला, पुलिस पर पथराव व पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने दुबई में काम कर रहे युवक इमरान केे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में पुलिस ने 20 लोगों को नामजद व 150 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया है. अब इमरान के परिजन पुलिस कार्रवाई पर […]

मोतीपुर: बरूराज थाने पर हमला, पुलिस पर पथराव व पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने दुबई में काम कर रहे युवक इमरान केे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में पुलिस ने 20 लोगों को नामजद व 150 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया है. अब इमरान के परिजन पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े कर उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. इमरान के पिता जमील वारसी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह व बरूराज विधायक नंद कुमार राय से भी मिल चुके हैं.
पुलिस के इस गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई से जिला पुलिस शर्मशार हो रही है. इमरान के पिता जमील वारसी ने बताया कि आठ अगस्त को उनके घर पर एक गुट विशेष के युवकों ने हमला कर दिया था. इस दौरान उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार व पेट्रोल छिड़ककर घर को जलाने का प्रयास किया गया. उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से बरूराज के मनीष को गिरफ्तार किया था. तब एक गुट विशेष के लोगों ने थाने पर हमला किया था. जमील वारसी का आरोप है कि पुलिस ने जो प्रथमिकी दर्ज की है, उसमें उनके पुत्र इमरान का नाम शामिल है. वह विगत ढ़ाई साल से दुबई में है. उन्होंने बताया कि दुर्भावना से ग्रषित होकर थानाध्यक्ष ने दुबई में काम कर रहे उनके पुत्र के खिलाफ प्राथमिक की है.
गिरफ्तार युवक के घर में रखे जलावन से हथियार बरामद : देवरिया कोठी. मोहब्बतपुर गांव में पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर एक घर से राइफल बरामद की. पुलिस ने गृहस्वामी के पुत्र को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि मोहब्बतपुर गांव के पंचित महतो के घर में अवैध ठंग से राइफल रखे जाने की सूचना पर छापेमारी की गयी. जहां से राइफल को बरामद कर पंचित के पुत्र जयकिशुन महतो को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि राइफल किसी घटना को अंजाम देने के लिए घर में रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें