19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 करोड़ जनता के साथ विश्वासघात

महागठबंधन से नाता तोड़ने के नीतीश के फैसले पर बोले शरद गायघाट : जनता सभी पार्टियों की जननी है. जो पार्टी के साथ गद्दारी करता है, उसे राजसेवा की बात करने का हक नहीं है. नीतीश ने 11 करोड़ जनता के साथ विश्वासघात किया है, जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी. उक्त बातें राज्यसभा सांसद […]

महागठबंधन से नाता तोड़ने के नीतीश के फैसले पर बोले शरद

गायघाट : जनता सभी पार्टियों की जननी है. जो पार्टी के साथ गद्दारी करता है, उसे राजसेवा की बात करने का हक नहीं है. नीतीश ने 11 करोड़ जनता के साथ विश्वासघात किया है, जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी. उक्त बातें राज्यसभा सांसद शरद यादव ने मैठी टौल प्लाजा पास जन संवाद में कही. मैठी टौल प्लाजा के पास निरंजन राय के नेतृत्व में सैकड़ों जदयू के कार्यकर्ताओं ने शरद यादव का स्वागत किया. उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गठबंधन के पक्ष में अपनी एकजुटता दिखाएं.
गायघाट के मैठी, जारंग, गायघाट ,पिरौछा व केवटसा चौक पर भी कार्यकर्ताओं ने शरद यादव का स्वागत किया. उनके साथ पूर्व सांसद अर्जुन राय व पूर्व मंत्री रमई राम भी थे. राजद के प्रदेश महासचिव प्रभात किरण, रामबाबू सिंह यादव, अशोक यादव, धनेश्वर यादव, अरविंद राय, रामसज्जन राय,भूपेन्दर मिश्र आदि ने भी स्वागत किया.
बाेचहां. प्रखंड में तीन जगहों पर राजद व जदयू कार्यकर्ताओं ने शरद यादव व पूर्व मंत्री रमई राम का स्वागत किया. शरद यादव के दरभंगा जाने के क्रम में गरहा चौक पर राजद नेता कैप्टन यदुनंदन राय बिहारी सहनी, अशर्फी राय, आमिर खान, दिलीप कुमार, जदयू नेता मो एकला खान, बोचहां मसजिद चौक पर जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बिंदेश्वरी सिंह, विवेक शर्मा, रमन सिंह, कृष्ण सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, राजद नेता कैलाश राय,
केदार साहू ,भोला यादव, अमरेंद्र कुमार मुन्ना, रामबाबू यादव व मो कादरी एतबारपुर चौक पर राजद नेता असलम अंसारी, लक्ष्मी राय, राजकिशोर राय, जदयू नेता शंभू चौधरी, राजा राय, राजकिशोर राय, लक्ष्मी राय समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. एनएच 28 बीबीगंज माइ स्थान के पास औराई की जिला परिषद सदस्य पूनम देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया. यादव ने भी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया.
इस मौके पर जिप सदस्य पति मनोज कुमार यादव, पंकज राय, अवधेश राय, मिथिलेश राय, राजदेव राय, हीरा यादव, आलोक यादव, विकास यादव, अमोद यादव, अमित कुमार टिंकू, विक्रम यादव बिक्कू, गुड्डू यादव, धीरज यादव, अशोक यादव आदि थे. उधर, यादव के समर्थन में द ग्रेट भीम आर्मी उत्तर बिहार की ओर से सर्किट हाउस से अहियापुर बखरी तक मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. संगठन के उत्तर बिहार प्रभारी चंदन कुमार पासवान उर्फ अंबेडकर ने कहा कि सांसद ने मिलकर संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण की रिहाई का आग्रह किए हैं. इस मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार रजक, डॉ मनोज कुमार, मो साहिल कुरैसी, आलोक कुमार पासवान, मुकेश कुमार, गुड्डू कुमार रजक, राजेश कुमार साह, मो हैदर निजाम, विजय कुमार, रवि राम, अमेंद्र कुमार यादव आदि थे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के सड़क यात्रा के दौरान शुक्रवार को भगवानपुर माई स्थान के समीप जनहित अभियान ने फूल-माला से स्वागत किया. इस मौके पर आलोक यादव, अविनाश यादव, सौरभ, रंजीत कुमार, विकास कुमार, अमरेंद्र कुमार, मिथिलेश राय, संजय राय, अमोद कुमार, लालबाबू राय सहित अन्य सदस्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें