Advertisement
शातिर बबुआ डॉन गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : शातिर ट्रक लुटेरा से शराब माफिया बने अजय झा उर्फ बउआ डॉन को नाटकीय तरीके से विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. वह सकरा के धर्मागतपुर पिलखी गांव का रहनेवाला है. कई माह से उत्पाद विभाग के साथ पुलिस टीम उसे तलाश कर रही थी. शराबबंदी के बाद वह शराब के धंधे […]
मुजफ्फरपुर : शातिर ट्रक लुटेरा से शराब माफिया बने अजय झा उर्फ बउआ डॉन को नाटकीय तरीके से विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. वह सकरा के धर्मागतपुर पिलखी गांव का रहनेवाला है. कई माह से उत्पाद विभाग के साथ पुलिस टीम उसे तलाश कर रही थी. शराबबंदी के बाद वह शराब के धंधे में उतर गया था. मुशहरी थाना क्षेत्र के मणिका निवासी सुशील कुमार उसका पार्टनर है.
पड़ोसी के घर से पकड़ा गया
बबुआ की गिरफ्तारी के लिए खाक छान रही पुलिस को रविवार की दोपहर सफलता मिली. पुलिस को उसके बैगन चौक पर होने की सूचना मिली थी. चौक स्थित एक साइकिल दुकान पर एक साथी विजय राय के साथ उसकी मारपीट हुई थी. भनक लगते ही पुलिस वहां छापेमारी के लिए पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही वह भागना शुरू कर दिया. पीछा करती हुई पुलिस उसके गांव पहुंच गयी और पड़ोसी के घर के छज्जे पर छिपे बबुआ को गिरफ्तार कर लिया.
40 से अधिक केस हैं दर्ज . बबुआ पर 40 से अधिक केस दर्ज है. डीएसपी (पूर्वी) मुत्तफिक अहमद ,उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु सहित जिले के कई थानों की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उस पर सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी सहित कई जिलों में मामला दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement