यह स्वास्थ्य सेवा के लिए अभिशाप है. वर्तमान सरकार इसे दुरुस्त करने का प्रयास कर रही है. स्त्री रोग अर्चना कुमारी ने कहा कि यहां जांच व सोनोग्राफी पर 50 फीसदी की छूट दी जायेगी. ऐसा किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में पहली बार किया जा रहा है. हमलोग चाहते हैं कि यहां जो मरीज आये वह स्वस्थ होकर लौटे. हाॅस्पिटल में मरीजों के लिए जांच ही करायी जायेगी व दवाएं लिखी जायेंगी. हॉस्पिटल मरीजों की सेवा के लिए शुरू किया गया है. हमलोग इसे व्यवसाय के रूप में नहीं देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल की ओर से भविष्य में और सेवाएं भी दी जायेंगी. इस मौके पर विधायक बेबी कुमारी ने भी हॉस्पिटल की सराहना की.
BREAKING NEWS
Advertisement
नारायणी हॉस्पिटल में सुरक्षित मातृत्व अभियान शुरू
मुजफ्फरपुर : गोशाला रोड स्थित नारायणी हॉस्पिटल में रविवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गयी. इसका उद्घाटन पूर्व मंत्री व सांसद पद्मश्री सीपी ठाकुर ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन के बात की तहत यह अपील की थी कि चिकित्सक साल में 12 दिन अपनी सेवा देश के उन माताओं […]
मुजफ्फरपुर : गोशाला रोड स्थित नारायणी हॉस्पिटल में रविवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गयी. इसका उद्घाटन पूर्व मंत्री व सांसद पद्मश्री सीपी ठाकुर ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन के बात की तहत यह अपील की थी कि चिकित्सक साल में 12 दिन अपनी सेवा देश के उन माताओं को दें जो गर्भवती हैं.
इस दिशा में हॉस्पिटल ने अच्छी पहल की है. इससे मातृ मृत्यु दर कम करने में मदद मिलेगी. इस मौके पर सांसद अजय निषाद ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में प्रसव के दौरान महिलाओं की मौत हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement