देर रात रात पटना उसे पटना रेफर कर दिया गया था. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इधर पुलिस ने मौके से एक गोली, एक खोखा व अपराधी की होंडा साइन बाइक जब्त की है. अनिल कोचिंग चलाता था. ग्रामीणों ने बताया कि रघुनाथपुर गांव में अनिल के घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक ताड़ी दुकान के सामने बाइक खड़ी कर अपराधी वहीं बैठा था.
शाम में जैसे ही अनिल घर से कोचिंग के लिए निकला, ताड़ी दुकान के पास अपराधी ने सामने से उसकी पेट में गोली मार दी. अपराधी बाइक से भागने लगा. एक युवक ने उसे दबोच लिया. दोनों में उठापटक होने के दौरान अपराधी ने युवक को दांत काट लिया और भाग निकला. थानाध्यक्ष केसरी चंद ने बताया कि अपराधी की पहचान हो चुकी है. स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है.