28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंस्ट्रक्शन कंपनी से मांगी 50 लाख लेवी

मुजफ्फरपुर : करजा से जैतपुर तक सड़क निर्माण कर रही कंपनी बच्चा कंस्ट्रक्शन से नक्सलियों ने 50 लाख लेवी की मांग की है. पुलिस महानिदेशक कार्यालय को पथ प्रमंडल एक के कार्यपालक अभियंता ने लिखित जानकारी दी थी. इसमें एसएसपी को सुरक्षात्मक कार्रवाई करने को कहा गया है. एसएसपी ने एएसपी ऑपरेशन राणा ब्रजेश को […]

मुजफ्फरपुर : करजा से जैतपुर तक सड़क निर्माण कर रही कंपनी बच्चा कंस्ट्रक्शन से नक्सलियों ने 50 लाख लेवी की मांग की है. पुलिस महानिदेशक कार्यालय को पथ प्रमंडल एक के कार्यपालक अभियंता ने लिखित जानकारी दी थी. इसमें एसएसपी को सुरक्षात्मक कार्रवाई करने को कहा गया है. एसएसपी ने एएसपी ऑपरेशन राणा ब्रजेश को जिम्मेवारी दी है.

पथ प्रमंडल एक मुजफ्फरपुर के अंतर्गत करजा एनएच 102 से जैतपुर एसएच 66 तक 11.5 किमी तक सड़क निर्माण का कार्य सारण की कंपनी बच्चा कंस्ट्रक्शन करा रही है. लगभग 10 करोड़ की लागत से कई माह से सड़क का निर्माण किया जा रहा है. नक्सलियों ने पत्र भेज कर ठेकेदार बच्चा सिंह से कुल रकम का पांच प्रतिशत लेवी
कंस्ट्रक्शन कंपनी से
के तौर पर देने के लिए पत्र भेजा था. उन्होंंने इसकी जानकारी कार्यपालक अभियंता को दी थी. लेवी मांगने के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टाफ के बीच दहशत का माहौल है. हालांकि जैतपुर की ओर से सड़क निर्माण का काम कराया जा रहा है.
प्रहार की तलाश. पांच दिन पूर्व सरैया से पुलिस टीम ने रामबाबू राम उर्फ राजन के करीबी ओम प्रकाश उर्फ प्रिंस को पकड़ा था.बताया जाता है कि देवरिया के लखनौरी का अनिल राम उर्फ सुमित जी पश्चिमी इलाके में सक्रिय है. मुसाफिर की गिरफ्तारी के बाद वही लेवी की रकम वसूल रहा है. प्रिंस से पुलिस काे प्रहार का सुराग मिला है. उसकी तलाश की जा रही है.
करजा से जैतपुर
तक सड़क निर्माण कर रही है कंपनी
सारण के बच्चा कंस्ट्रक्शन को मिला है ठेका
डीजीपी कार्यालय से एसएसपी को कार्रवाई के लिए भेजा गया पत्र
पथ प्रमंडल-एक के कार्यपालक अभियंता से की थी शिकायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें