मुजफ्फरपुर : सूबे के लोगों के लिए गुरुवार से हजयात्रा शुरू हो जायेगी. यह क्रम 22 अगस्त तक जारी रहेगा. हजयात्रा की शुरुआत के 14 दिनों तक गया से मदीना के लिए फ्लाइट जायेगी. हज यात्रियों को जेद्दा में उतारा जायेगा. जिले से इस बार 298 लोग हज पर जायेंगे. जिला खादिमुल हुज्जाज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो रफीक नूर ने कहा कि हजयात्रा पर पिछले वर्ष से इस बार 17 लाेग कम जा रहे हैं. नोटबंदी के कारण जिले से हजयात्रियों की संख्या घटी है.
उन्होंने बताया कि इस बार हज पर जानेवाले लोग अपने साथ 25 हजार रुपये ले जा सकते हैं. पिछले वर्ष तक 10 हजार रुपये ले जाने की अनुमति थी. हालांकि, वहां इस बार 2000 रुपये के नोट ले जाने पर मनाही कर दी गयी है. इसका एक्सचेंज वहां नहीं किया जायेगा. हाजी अपने साथ 500 व 100 रुपये के नोट ले जा सकते हैं. इसके अलावा हजयात्रियों के जेद्दा पहुंचते ही वहां का सिम उपलब्ध करा दिया जायेगा. इससे वे आइएसडी कॉल कर पायेंगे. मो रफीक नूर ने कहा कि हाजियों को हज की ट्रेनिंग दे दी गयी है. यहां जैसे अरकान उन्हें बताये गये हैं, उसके अनुसार वे वहां हज करेंगे.