23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर पर कुली नहीं, सफाई ठप

मुजफ्फरपुर: नगर निगम की सफाई के लिए बना स्पेशल गैंग कहां काम रहा है, इसकी खबर निगम को नहीं है. मेयर वर्षा सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सफाई की समीक्षा बैठक में मामला सामने आया. अंचल निरीक्षकों की शिकायत थी कि उनके क्षेत्र में ट्रैक्टर पर कुली नहीं हैं. सफाई कर्मियों के अभाव के […]

मुजफ्फरपुर: नगर निगम की सफाई के लिए बना स्पेशल गैंग कहां काम रहा है, इसकी खबर निगम को नहीं है. मेयर वर्षा सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सफाई की समीक्षा बैठक में मामला सामने आया.

अंचल निरीक्षकों की शिकायत थी कि उनके क्षेत्र में ट्रैक्टर पर कुली नहीं हैं. सफाई कर्मियों के अभाव के कारण वार्डो में कूड़ा उठाव प्रभावित हो रहा है. जब मेयर ने कर्मियों की संख्या व उपस्थिति फाइलों की जांच की तो करीब 30 स्पेशल गैंग के सुरक्षित सफाई कर्मियों का बिल प्रस्तुत किया गया. स्पेशल गैंग के कर्मियों ने कहां काम किया, इसका कोई जवाब अंचल निरीक्षकों के पास नहीं था. गड़बड़ी सामने आने पर महापौर ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अंचल निरीक्षक से मामले को स्पष्ट करने को कहा है.

मिलेंगे कर्मचारी : बैठक में मेयर ने कहा, ट्रैक्टर पर कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जायेगा. वहीं, मेन रोड की सफाई पर विशेष जोर दिया गया. मुख्य सड़कों की सफाई में लापरवाही बरतने पर संबंधित अंचल निरीक्षकों पर कार्रवाई तय है. सोमवार से सभी नये ट्रैक्टर को वार्ड में कूड़ा उठाव के लिए लगाया जायेगा. वहीं सभी वार्डो में नये रिक्शा ठेला का वितरण करने का निर्देश दिया गया है. बैठक के दौरान कार्य मुक्त हुए कर्मचारियों की भी बात रखी गयी. हालांकि, इस मामले में तत्काल कोई निर्णय नहीं लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें