27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज धूप में भी नहीं रुके भक्तों के कदम

मुजफ्फरपुर : दूसरी सोमवारी पर तेज धूप व उमस पर श्रद्धालअों की आस्था भारी पड़ी. गरमी के बावजूद शिवभक्तों के कदम बाबा के दरबार की ओर लगातार बढ़ते रहे. माखन साह चौक के पास रात करीब डेढ़ बजे भीड़ बेकाबू थी. उन्हें कंट्रोल करने को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार कोशिश में जुटे थे. भीड़ […]

मुजफ्फरपुर : दूसरी सोमवारी पर तेज धूप व उमस पर श्रद्धालअों की आस्था भारी पड़ी. गरमी के बावजूद शिवभक्तों के कदम बाबा के दरबार की ओर लगातार बढ़ते रहे. माखन साह चौक के पास रात करीब डेढ़ बजे भीड़ बेकाबू थी. उन्हें कंट्रोल करने को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार कोशिश में जुटे थे. भीड़ में फंसे कांवरिये भी परेशान थे. इन सबके बीच कहीं उम्मीद नजर आ रही थी, तो वह थे बाबा भोलेनाथ. अफरा-तफरी के माहौल में भी ‘बोलबम’ का नारा गूंजता रहा. जयकारा लगाते हुए श्रद्धालु आगे की ओर बढ़ते रहे.

सावन की दूसरी सोमवारी पर एक दिन पहले से ही पूरा शहर शिवमय हो गया था. बाबा गरीबनाथ को जल चढ़ाने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु जुटते हैं. इस बार प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए एक ही रास्ता बनाया था. आधी रात तक ठीक-ठाक चला, लेकिन रात सवा 12 बजे के बाद से स्थिति पुलिस व प्रशासन के नियंत्रण से बाहर होने लगी. हालात काबू से बाहर होने पर श्रद्धालुओं को भी इसका अहसास हो गया था. वैसे तो पूरे रास्ते बाबा का जयकारा लगाते हुए वे बाबा गरीबनाथ की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन जब भी भगदड़ या अफरा-तफरी जैसी स्थिति बनी, उनकी आवाज तेज होती गयी. जब प्रभात सिनेमा के पास कांवरियों के चलते पूरी सड़क जाम हो गयी थी, वरीय अधिकारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कांवरियों को बैठ जाने का आग्रह कर रहे थे, तब भी भीड़ से ‘बाबा गरीबनाथ की जय‘ और ‘बोलबम’ का नारा ही गूंज रहा था. यूं लग रहा था, जैसे बाबा गरीबनाथ ही बेकाबू हो चुकी भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं. क्योंकि, कुछ देर के लिए ऐसा भी नजारा रहा, जब पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भीड़ बढ़ने पर मूकदर्शक बनकर तमाशा देखने को विवश नजर आये.
गर्मी व उमस ने किया कांवरियों को परेशान, कई बीमार. दिन में तेज धूप के कारण रात में हुई गर्मी व उमस से कांवरियों की परेशानी बढ़ गयी. रात में रास्ते में ही कई लोग बीमार हो गये, तो कुछ मंदिर में जल चढ़ाने के बाद बेहोश होकर गिर पड़े. उनका इलाज जहां-तहां लगे स्वास्थ्य विभाग के शिविरों में किया गया. रात में सदर अस्पताल की इमरजेंसी में भी आठ श्रद्धालुओं को इलाज के लिए पहुंचाया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सही होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

सिकंदरपुर के सुनील कुमार, भलुई राजा पोखर के मदन कुमार व शीला देवी, दरियापुर कफेन के अमन कुमार, महमदपुर की रीना कुमारी, गोलू कुमार, शुद्रराज श्रीवास्तव व कुसुम देवी को सरकारी एंबुलेंस व निजी साधनों से अस्पताल पहुंचाया गया था. डॉक्टर के मुताबिक गर्मी व उमस के कारण सभी को कमजोरी हो गयी थी. इलाज के बाद स्थिति सामान्य होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गयी. हालांकि, दर्जनों लोगों का इलाज विभिन्न शिविरों में भी किया गया. अधिकतर लोगों को ग्लूकोज पानी व ओआरएस का घोल भी दिया गया. कांवरिया पथ पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 जगहों पर शिविर लगाया गया था, जहां डॉक्टर के साथ ही पारामेडिकल स्टॉफ की तैनाती की गयी थी. इसके साथ ही पहले से ही सदर अस्पताल की इमरजेंसी में कर्मचारियों को अलर्ट रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें