23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश दिखाओ, शिक्षा बचाओ से गूंजा कलेक्ट्रेट

मुजफ्फरपुर : कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर शुक्रवार को आक्रोश दिखाओ शिक्षा बचाओं का नारा गूंजता रहा. युवा लोक समता की ओर आयोजित धरना कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था चौपट रहती है. शिक्षण संस्थाओं पर माफियाओं का कब्जा है. जिलाध्यक्ष सुमित चौधरी ने कहा कि सरकार बौखलाकर छात्र व नेताओं […]

मुजफ्फरपुर : कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर शुक्रवार को आक्रोश दिखाओ शिक्षा बचाओं का नारा गूंजता रहा. युवा लोक समता की ओर आयोजित धरना कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था चौपट रहती है. शिक्षण संस्थाओं पर माफियाओं का कब्जा है. जिलाध्यक्ष सुमित चौधरी ने कहा कि सरकार बौखलाकर छात्र व नेताओं पर हमला करवा रही है. साहेबगंज के गुलाबपट‍्टी के मुखिया पति रमेश सिंह का शुक्रवार की सुबह हुई हत्या का भी विरोध किया गया. मौके पर अरूण कुशवाहा, मदन चौधरी, दिनेश सहनी, बसंत कुशवाहा, नूतन सिन्हा, हिमांशु, राजा विनित, रेयाज अहमद, राजू कुशवाहा, अभय कुमार, रौशन कुशवाहा, अभिषेक आदि थे.
रालोसपा विवि अध्यक्ष से हाल जानने पहुंचे छात्र नेता : मुजफ्फरपुर. रालोसपा के विवि अध्यक्ष रंजन कुमार से पार्टी के कई छात्र नेता उनका हाल जानने एसकेएमसीएच पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने घटना की जानकारी ली. साथ ही आश्वासन दिया कि हर हाल में हमलावारों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन पर दबाव बनाएंगे. अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो आंदोलन किया जायेगा. मिलने वालों में प्रदेश महासचिव रालोसपा के पंकज मिश्रा, लोजपा के विवि अध्यक्ष गोल्डेन सिंह, छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, प्रदेश प्रधान महासचिव छात्र राजद चंदन यादव, विनोद कुशवाहा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एनएसयूआई आसिफ इकबाल, सर्वेश सिंह, हिमांशु पटेल, बजेंद्र कुमार पप्पू, प्रतिमा सिंह, जितेंद्र कुशवाहा, ब्रह्मदेव सिंह, संजय यादव थे.
साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया: जन अधिकार छात्र परिषद के रवि चौधरी बाबुल ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि रालोसपा के विवि अध्यक्ष रंजन कुमार ने मुझे साजिश के तहत फंसाया है. बताया कि मैं पिछले कई दिनों से बीमार हूं और घर से नहीं निकल रहा हूं. उनसे मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी भी नहीं है. मैं राजनीति में सक्रिय हो गया हूं. इसलिए मुझे जानबूझ कर फंसाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें