मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से मड़ुआडीह जानेवाली गाड़ी संख्या 12537 से नशे में धुत बिहार पुलिस के जवान को युवती से छेड़खानी के आरोप में बुधवार की आधी रात को गिरफ्तार किया गया है. आरोपित सिपाही की गिरफ्तारी मोतिहारी जीआरपी ने ट्रेन के मोतिहारी स्टेशन पर पहुंचने पर की. आरोपित सिपाही ब्रजेश कुमार बगहा में तैनात […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से मड़ुआडीह जानेवाली गाड़ी संख्या 12537 से नशे में धुत बिहार पुलिस के जवान को युवती से छेड़खानी के आरोप में बुधवार की आधी रात को गिरफ्तार किया गया है. आरोपित सिपाही की गिरफ्तारी मोतिहारी जीआरपी ने ट्रेन के मोतिहारी स्टेशन पर पहुंचने पर की. आरोपित सिपाही ब्रजेश कुमार बगहा में तैनात है.
ट्रेन के बी-वन बोगी में यात्रा कर रही युवती की मां के बयान पर पुलिस ने सिपाही के खिलाफ शराब की नशे में छेड़खानी का लिखित आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक राखी कुमारी अपनी पुत्री के साथ ट्रेन के बी-वन कोच में मुजफ्फरपुर जंकशन पर बैठी. महिला को बनारस जाना था. मुजफ्फरपुर जंकशन पर ही आरोपित सिपाही बैठने
छेड़खानी करते बगहा
को लेकर महिला व युवती से उलझ गया. हालांकि, महिला ने जब सीट आरक्षित होने का टिकट दिखायी. इसके बाद वह वहां से चला गया, लेकिन गाड़ी के मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद रास्ते में दोबारा सिपाही महिला व युवती से उलझ गया. इसके बाद किसी यात्री ने रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 182 पर कॉल कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
इससे पहले कोच में तैनात टीटीइ ने जीआरपी मोतिहारी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी थी. ट्रेन के माेतिहारी पहुंचते ही बुधवार की आधी रात को आरोपित सिपाही की गिरफ्तारी हुई. हालांकि, घटना मुजफ्फरपुर जंकशन का होने के कारण मोतिहारी जीआरपी ने केस को वहां से ट्रांसफर कर दिया. इंस्पेक्टर सह जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छे लाल सिंह यादव ने बताया कि सिपाही को मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
मड़ुआडीह एक्सप्रेस की घटना
मुजफ्फरपुर जंकशन से शुरू हुआ विवाद, मोतिहारी में आरोपित सिपाही की गिरफ्तारी
बनारस जा रही थी मां-बेटी के साथ सिपाही ने की छेड़खानी
महिला के बयान पर केस दर्ज