28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह अप्रैल को मिठनपुरा में घर के बाहर हुई थी हत्या, ठेकेदार हत्याकांड में 13 पर चार्जशीट

मुजफ्फरपुर: ठेकेदार प्रणय कुमार शाही उर्फ अतुल शाही हत्याकांड में मिठनपुरा पुलिस ने जेल में बंद अपराधी बद्री ओझा समेत 13 के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दिया है. केस के आइओ सह थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने चार्जशीट में रोहुआ राजाराम के दीपक कुमार, रजवाड़ा मुशहरी के संजय कुमार, मनियारी मधुबन के सुभाष उर्फ साेनू […]

मुजफ्फरपुर: ठेकेदार प्रणय कुमार शाही उर्फ अतुल शाही हत्याकांड में मिठनपुरा पुलिस ने जेल में बंद अपराधी बद्री ओझा समेत 13 के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दिया है.

केस के आइओ सह थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने चार्जशीट में रोहुआ राजाराम के दीपक कुमार, रजवाड़ा मुशहरी के संजय कुमार, मनियारी मधुबन के सुभाष उर्फ साेनू ठाकुर, नवादा निवासी पूर्व मुखिया प्रवीण सिंह उर्फ बनवारी सिंह, कन्हौली के आलोक तिवारी, औराई प्रेमनगर भलूरा के गोपाल कुमार, नरसिंगपुर निवासी अंकित कुमार, कुढ़नी गरहुआ के राहुल, वीरेंद्र मिश्रा, रजवाड़ा के रंजीत ठाकुर, छपरा रूपनाथ के विकास कुमार व मुकुंद कुमार पर हत्या का आरोप सत्य पाया है. वहीं, अंजनी ठाकुर व मोनू पर पूरक अनुसंधान जारी होने की जानकारी कोर्ट को दी है. पुलिस ठेकेदार हत्याकांड में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं, आठ को रिमांड पर लिया था. एक आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.

रंगदारी नहीं देने पर मारी गयी थी गोली
6 अप्रैल की सुबह वीसी लेन भूदान गली में अतुल शादी की एके-47 से हत्या कर दी गयी थी. मामले में उनकी पत्नी सिम्मी देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मौके से पुलिस ने कई खोखे बरामद किये थे. अतुल से शातिर अंजनी ठाकुर लगातार दो लाख रुपये रंगदारी की डिमांड कर रहा था. दिसंबर 2016 में मुशहरी थाने में अतुल ने प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. घटना से पूर्व अतुल ने रोहुआ गांव में जाकर एक मुखिया के माध्यम से अंजनी से समझौते का प्रयास किया था. लेकिन, उसके बाद भी हत्या कर दी गयी. वह कांटी के वीरपुर गांव का रहनेवाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें