28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलगली में महिला की मौत, बच्चे झुलसे हादसा. कुढ़नी टोला गांव की घटना

कुढ़नी टोला गांव में शनिवार की देर रात फूस से बने घर में ढिबरी से आग लग गयी. घर के भीतर सो रहे ललन सहनी की पत्नी ललिता देवी (30) की मौत हो गयी. कुढ़नी : थाना क्षेत्र के कुढ़नी टोला गांव में शनिवार की देर रात फूस से बने घर में ढिबरी से आग […]

कुढ़नी टोला गांव में शनिवार की देर रात फूस से बने घर में ढिबरी से आग लग गयी. घर के भीतर सो रहे ललन सहनी की पत्नी ललिता देवी (30) की मौत हो गयी.

कुढ़नी : थाना क्षेत्र के कुढ़नी टोला गांव में शनिवार की देर रात फूस से बने घर में ढिबरी से आग लग गयी. घर के भीतर सो रहे ललन सहनी की पत्नी ललिता देवी (30) व उनकी पुत्री सरिता कुमारी (2) व डेढ़ वर्षीय पुत्र शुभम कुमार झुलस गये.
आग की लपटों से घिरकर बुरी तरह से झुलसी ललिता देवी की मौत हो गयी, जबकि सरिता व शुभम को परिजनों ने पीएचसी में भरती कराया. सरिता का चेहरा समेत शरीर का अन्य हिस्सा झुलस चुका था. शुभम का भी यहीं हाल था. दोनों बच्चों को इलाज के बाद रविवार की सुबह पीएचसी से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया गया कि ललिता अपने कमरे में दोनों बच्चों के साथ सोयी हुई थी. देर रात बिछावन के बगल में रखा ढिबरी जल रहा.
चूहे के कारण ढिबरी बिछावन पर गिर गया. ढिबरी से निकली आग मच्छरदानी में पकड़ ली. देखते ही देखते पूरे घर में आग लग गयी. घर के लोग जब तक कुछ समझते, उससे पहले ललिता अपने दोनों बच्चों के साथ बुरी तरह झुलस चुकी थी. ललिता का दाह संस्कार कर दिया गया. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. कुढ़नी पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें