23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सही से नहीं हो सकी है साफ-सफाई

श्रावणी मेले की तैयारी में जुटा नगर निगम प्रशासन : कांवरिया पथ की कुव्यवस्था को देख मेयर ने सुनायी खरी-खोटी मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले की तैयारी में नगर निगम की सुस्ती देख मेयर सुरेश कुमार गुरुवार को काफी नाराज दिखे. गुरुवार की सुबह जब वे बाबा गरीबनाथ मंदिर व आसपास के इलाके का निरीक्षण करने […]

श्रावणी मेले की तैयारी में जुटा नगर निगम प्रशासन : कांवरिया पथ की कुव्यवस्था को देख मेयर ने सुनायी खरी-खोटी

मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले की तैयारी में नगर निगम की सुस्ती देख मेयर सुरेश कुमार गुरुवार को काफी नाराज दिखे. गुरुवार की सुबह जब वे बाबा गरीबनाथ मंदिर व आसपास के इलाके का निरीक्षण करने गये, तो उन्हें जगह-जगह सड़क पर गंदगी व मलबा दिखाई दिया. उन्होंने डीएन हाइ स्कूल से लेकर आरडीएस कॉलेज व आरबीटीएस तक का निरीक्षण किया. इन सभी जगहों पर उन्हें गंदगी मिली. करीब एक माह से प्रशासनिक तैयारी चल रही है,
लेकिन कांवरियों की सुविधा के लिए अबतक कोई ठोस व्यवस्था उन्हें कहीं दिखाई नहीं दी. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन व कार्यपालक अभियंता बिंदा सिंह की मौजूदगी में सफाई प्रभारी व कर्मियों को खरी-खोटी सुनायी. सबसे ज्यादा गंदगी व कुव्यवस्था उन्हें आरडीएस कॉलेज व गंडक प्रोजेक्ट के कार्यालय में देखने को मिली. हरिसभा चौक पर मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल रोड में भारी जलजमाव को लेकर भी असंतोष जाहिर किया.
यहां से तत्काल जल निकासी के लिए सफाई प्रभारी को सुपर शकर मशीन लगाने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता बिंदा सिंह को तत्काल इस सड़क को राबिश से भरने को कहा. निरीक्षण के दौरान मेयर के साथ सशक्त स्थायी समिति सदस्य राकेश कुमार सिन्हा पप्पू, शेरू अहमद, सहायक अभियंता महेंद्र सिंह, वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह, सफाई प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, बहलखाना प्रभारी रामलखन सिंह के साथ सभी अंचल निरीक्षक मौजूद थे.
मेयर की बैठक में पार्षद की जगह पति हुए शामिल
निरीक्षण के बाद शाम में मेयर ने नगर निगम में एक बैठक की. इस दौरान उन्हें श्रावणी मेले में कौन अधिकारी व कर्मचारी क्या करेंगे, इसकी जिम्मेदारियां तय की, लेकिन बैठक में सशक्त स्थायी समिति की महिला सदस्य के पति मौजूद थे. इसके अलावा बैठक में कई बाहरी व्यक्ति भी उपस्थित थे. मेयर से ज्यादा अधिकारी व कर्मियों को उपस्थित पार्षद पति ही दिशा-निर्देश जारी कर रहे थे. इस पर मीटिंग के बाद दबी जुबान कई अधिकारियों व कर्मियों ने सवाल भी खड़ा किया. हालांकि, कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. स्टैंडिंग बोर्ड के मेंबर राकेश कुमार सिन्हा पप्पू से जब इस पर सवाल किया गया, तो उन्होंने चुप्पी साध ली. हालांकि, कहा कि आगे से जो बैठक होगी, उसमें इसका ख्याल रखा जायेगा.
मेयर ने दिये निर्देश
ब्राह्मण टोली से लेकर अघोरिया बाजार तक सड़क किनारे जमा मलबे को जल्द हटाएं
आमगोला में चल रहे नाला निर्माण पर एक माह तक रोक
24 घंटे के अंदर ठेकेदार को निर्माण सामाग्री सड़क किनारे से उठाने का निर्देश दिया.
मेला स्थल, कांविरया पथ और ठहराव स्थल पर लाइट व पानी का इंतजाम
रामदयालुनगर से लेकर बाबा नगरी तक स्ट्रीट लाइट की मरम्मत
साहू पोखर की िवशेष तौर लाइटिंग
रामदयालुनगर से बाबा नगरी तक नगर निगम 11 तोरण द्वार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें