27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिक गयी शिया वक्फ की 13 सौ बीघा जमीन !

मुजफ्फरपुर: जिले में शिया समुदाय के वक्फ की करीब 13 सौ बीघा जमीन का अता-पता नहीं है. आकलन है कि जिले के 30 वक्फ की जमीन तीन हजार बीघा से ज्यादा थी. वर्तमान में 1700 बीघा जमीन ही शिया वक्फ बोर्ड के पास है. वक्फ की जमीन लगातार कम होने के बाद भी बोर्ड ने […]

मुजफ्फरपुर: जिले में शिया समुदाय के वक्फ की करीब 13 सौ बीघा जमीन का अता-पता नहीं है. आकलन है कि जिले के 30 वक्फ की जमीन तीन हजार बीघा से ज्यादा थी. वर्तमान में 1700 बीघा जमीन ही शिया वक्फ बोर्ड के पास है. वक्फ की जमीन लगातार कम होने के बाद भी बोर्ड ने इसे बचाने की कोशिश नहीं की. दशकों से जमीन की खोज नहीं की गयी. समुदाय के लोगों को भी पता नहीं कि जिले में कितने वक्फ हैं व उसकी देख-रेख का जिम्मा बोर्ड ने किसे सौंपा है.

वक्फ जमीन की खोज कर रहे इमाम सैयद काजिम शबीब का कहना है कि जिले में तीन हजार बीघा से ज्यादा जमीन थी. इस पर बोर्ड की निगरानी नहीं होने के कारण जमीन लगातार बिकती चली गयी. वक्फ की देख-रेख करने वाले मोतवल्ली ने किस वक्फ की कितनी जमीन बेची है, इसका भी कोई आंकड़ा नहीं है. वक्फ बोर्ड ने भी कभी जमीन का सर्वे नहीं कराया. नतीजतन भू-माफियाओं की मदद से जमीन बिकती चली गयी. बोर्ड की लिस्ट में भी कई वक्फ का पता व मोतवल्ली का नाम नहीं है.

कोल्हुआ की जमीन का पता नहीं
इमाम काजिम कहते हैं कि कोल्हुआ में वक्फ की 32 बीघा जमीन थी. अब महज दो-तीन बीघा ही जमीन बची है. बोर्ड ने कभी भी इस पर सवाल नहीं उठाया. आखिर अल्लाह की जमीन किसके हिस्से चली गयी. बोर्ड में जो भी अधिकारी आते हैं, उनकी संपत्ति बढ़ती जाती है, अल्लाह की जमीन कम होती जाती है. यह जांच का विषय है. यदि अब भी जांच नहीं हुई तो आने वाले समय में वक्फ की जमीन नहीं बचेगी. मोतवल्ली व भू-माफिया मिल कर जमीन का वारा-न्यारा कर देंगे

बोर्ड वक्फ की जमीन को लेकर गंभीर है. बिहार में वक्फ की जितनी जमीन पहले थी व अब कितनी बची है, इसका सर्वे कराया जा रहा है. यदि जमीन बिकी भी होगी तो नये एक्ट के अनुसार वह जमीन वापस हो जायेगी.

मोहसिन अली मासूमी, चेयरमैन, शिया वक्फ बोर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें