मुजफ्फरपुर : वैशाली जिले से तबादला होकर आने के बाद भी संजय को पांच माह से वेतन नहीं मिल रहा था. पुलिसकर्मी इस बात की भी चर्चा कर रहे थे कि कहीं मौत का कारण वेतन नहीं मिलना तो नहीं है. वैशाली से ही उन्हें वेतन नहीं मिल पा रहा था. कई बार वैशाली एसपी से भी मिलने गये थे. उन पर शराब मामले में विभागीय कार्रवाई चल रही थी.
माना जा रहा था कि उन पर बड़ी कार्रवाई हो सकती थी. एसएसपी का कहना था कि शराब मामले में मुजफ्फरपुर जिले के दो दारोगा रामेश्वर सिंह व भगवान सिंह पर भी बरखास्तगी की तलवार लटकी हुई है. : देसरी थाने में उन पर 25 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज हुई थी. स्थानीय आदित्य कुमार ने संजय पर नशे में धुत होकर लाल रंग की कार से ठोकर मारने का मामला दर्ज कराया था. ग्रामीणों ने नशे में होने पर संजय को बंधक बना लिया था. इस मामले में वैशाली जिला पुलिस फजीहत हुई थी. जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया था.