23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार कार्ड वितरण में वसूली को लेकर दो गुटों में विवाद

सरैया : थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर दोकरा गांव में सरैया पोस्ट आफिस के कर्मचारी की मिलीभगत से आधार कार्ड वितरण में अवैध रूप से धन उगाही करने को लेकर रविवार की सुबह विवाद हो गया. दो गुटों के बीच विवाद को तूल पकड़ते देख एहतियात के तौर पर एसडीपीओ डॉ गौरव मंगला पुलिस बल के […]

सरैया : थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर दोकरा गांव में सरैया पोस्ट आफिस के कर्मचारी की मिलीभगत से आधार कार्ड वितरण में अवैध रूप से धन उगाही करने को लेकर रविवार की सुबह विवाद हो गया. दो गुटों के बीच विवाद को तूल पकड़ते देख एहतियात के तौर पर एसडीपीओ डॉ गौरव मंगला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.

जानकारी के अनुसार जगरनाथपुर दोकड़ा निवासी मो अल्लाउद्दीन सरैया पोस्ट आफिस के कर्मचारियों की मिलीभगत से कुछ पैसे लेकर आधार कार्ड का वितरण गांव में करता है. रविवार की सुबह ग्रामीण मनोज अपना आधार कार्ड लेने पहुंचा. आधार कार्ड के एवज में कुछ रकम की मांग की गयी. राशि नहीं देने को लेकर विरोध करने पर मो अल्लाउदीन के पुत्र व अन्य लोगों से मनोज का विवाद हो गया.मामले को लेकर सभी लोग गोलबंद होकर मो अल्लाउद्दीन के यहां पहुंचे व अल्लाउद्दीन के पुत्र ने वहां रखे 145 आधार कार्ड वापस कर दिया. दो गुट का मामला होने के कारण लोग काफी आक्रोशित हो गये.
तनाव की स्थिति देखते हुए कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ, पारू इंस्पेक्टर अभय कुमार,थाना प्रभारी मो अल्लाउद्दीन, बीडीओ मो आसिफ, सीओ अमरेंद्र कुमार, जिप बालेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मामले को सुलझाने के लिए बैठक की. साथ ही दोषी पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर आक्रोशित एक गुट के लोग को शांत कराया. वहीं मामले को लेकर प्रखंड कार्यालय में देर शाम शांति समिति की बैठक कर गांव में शांति बहाल करने की अपील की गयी. इधर, मनोज कुमार ने मारपीट करने को लेकर मो अल्लाउद्दीन सहित सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सरैया पुलिस मो अल्लाउद्दीन को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
मारपीट में पांच घायल : सकरा.थाना क्षेत्र के मेथौरा व कुलेसरा गांव में शनिवार की रात पूर्व विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में मेथौरा गांव निवासी मेहजबीन खातून(27), मो तासीन(14), मो अनीश(4), मो शाहिद(38) व कुलेसरा गांव निवासी विजय राय(35) शामिल हैं.
सात लोगों के िखलाफ नामजद प्राथमिकी
सरैया पोस्ट आॅफिस के कर्मचारी की मिलीभगत से वसूली का आराेप
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें