19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमआइटी छात्रों ने खुद को निर्दोष बताया

मुजफ्फरपुर: सोडा गोदाम गली में एमआइटी छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच हुई मारपीट के मामले में 10 छात्र मंगलवार को अनुशासन समिति के सामने पेश हुए. इन छात्रों ने अपनी बेगुनाही की बात रखते हुए खुद को निर्दाेष बताया. इस पर समिति ने सख्त लहजे में कार्रवाई की बात कहते हुए छात्रों को कड़ी […]

मुजफ्फरपुर: सोडा गोदाम गली में एमआइटी छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच हुई मारपीट के मामले में 10 छात्र मंगलवार को अनुशासन समिति के सामने पेश हुए. इन छात्रों ने अपनी बेगुनाही की बात रखते हुए खुद को निर्दाेष बताया. इस पर समिति ने सख्त लहजे में कार्रवाई की बात कहते हुए छात्रों को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही अनुपस्थित दो छात्रों सहित उनके अभिभावकों को एक जुलाई को पेश होने का आदेश जारी किया है. दो छात्र अपने अभिभावक के साथ नहीं आये थे, उनके अभिभवकों को भी उसी दिन बुलाया गया है.

बताया जाता है कि अनुशासन समिति के सामने पेश छात्रों ने सोडा गाेदाम गली चौक पर हुई मारपीट में खुद की गलती को स्वीकार नहीं किया. इस पर समिति ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है. समिति ने छात्रों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि इस मामले में एमआइटी प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. दोषी छात्र किसी भी हाल में बच नहीं पायेंगे. समिति ने दो अनुपस्थित छात्रों व उनके अभिभावकों सहित दो अन्य छात्रों के अभिभावकों को एक जुलाई को बुलाने का निर्णय लिया है.

एमआइटी प्रशासन इस मामले में जल्द कार्रवाई चाहता है, जिससे एमआइटी में यह संदेश जा सके कि दोषी छात्रों को अब किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
एमआइटी के छात्र अक्सर मारपीट को लेकर विवादों में रहते हैं. इसकी वजह से कॉलेज की साख दिनों-दिन गिरती जा रही है. सोडा गोदाम गली में हुई मारमीट में ब्रह्मपुरा पुलिस ने एमआइटी के छात्रों को हिरासत में लिया था. इसके बाद अन्य छात्रों के नाम सामने आये थे. इसके बाद प्रशासन ने छात्रों को चिह्नित कर समिति के सामने पेश होने की बात कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें