19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस: प्रभातफेरी निकाल दिया नशामुक्ति का संदेश

मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर सोमवार को शिक्षा विभाग की ओर से अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. शुरुआत सुबह प्रभातफेरी से हुई. इसमें कई स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया. भारत स्काउट-गाइड के जिला संगठन आयुक्त रामनरेश पंडित के नेतृत्व में प्रभातफेरी समाहरणालय से शुरू हुई, जो सदर अस्पताल रोड, मोतीझील नगर थाना चौक, […]

मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर सोमवार को शिक्षा विभाग की ओर से अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. शुरुआत सुबह प्रभातफेरी से हुई. इसमें कई स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया. भारत स्काउट-गाइड के जिला संगठन आयुक्त रामनरेश पंडित के नेतृत्व में प्रभातफेरी समाहरणालय से शुरू हुई, जो सदर अस्पताल रोड, मोतीझील नगर थाना चौक, तिलक मैदान, सरैयागंज टावर होते हुए शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान पहुंची. इसमें शामिल बच्चे हाथों में बैनर-पोस्टर थामे हुए थे, जिस पर नशामुक्ति के संदेश लिखे थे.
सिकंदरपुर स्थित आंबेडकर नगर, रामदयालु, शनिचरा स्थान, पुरानी गुदरी व अखाड़ाघाट स्थित हनुमान मंदिर के पास स्थित स्लम बस्तियों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. वहां ‘कला कुंज’ के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक भी किया. इसके माध्यम से लोगों को नशापान के दुष्परिणाम बताये गये और नशा न करने की सलाह दी गयी.

देर शाम मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें शामिल बच्चों ने चित्र के माध्यम से दिखाया कि कैसे नशे की लत मनुष्य को जकड़ लेता है व विकास अवरुद्ध कर देता है. प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय कोठियापुर के विकास कुमार को पहला, एमएसकेबी स्कूल की निधि कुमारी को दूसरा, प्रभात तारा स्कूल की शिल्पी कुमारी को तीसरा व जिला स्कूल के उदय कुमार चौथा स्थान प्राप्त हुआ. इन सभी को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें