21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रॉपर्टी डीलर के घर सहित पांच जगहों से “20 लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर: अहियापुर, मिठनपुरा और सदर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं. रविवार की रात पांच जगहों से 20 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. अहियापुर थाना के सर सैयद कॉलोनी निवासी प्रोपर्टी डीलर शाहिद आलम के बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने 9 लाख की संपत्ति […]

मुजफ्फरपुर: अहियापुर, मिठनपुरा और सदर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं. रविवार की रात पांच जगहों से 20 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. अहियापुर थाना के सर सैयद कॉलोनी निवासी प्रोपर्टी डीलर शाहिद आलम के बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने 9 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. उन्होंने बेटी की शादी के लिए गहने, नकदी जमा की थी. रविवार की शाम करीब 4 बजे वे अपने पैतृक गांव सीतामढ़ी के गिद्धा फुलवरिया ईद पर्व में शामिल होने गये थे. सोमवार की सुबह करीब 3 बजे मुख्य गेट का ताला टूटा देख उनके भाई मो. अफरोज ने उन्हें घर में चोरी हो जाने की सूचना दी.
सूबेदार के घर से छह लाख का सामान गायब : सदर थाना के शांति बिहार कॉलोनी में चोरों ने नायब सूबेदार अमरेश कुमार सिंह के घर को निशाना बनाया है. शनिवार की रात घर में सोये अमरेश के घर में रखी पेटी व अलमीरा को तोड़ वहां से नकदी, आभूषण सहित 6 लाख का सामान गायब कर दिया. उनकी पोस्टिंग कश्मीर के कूपवाड़ा सेक्टर में है. कुछ ही दिन पहले वे एक माह की छुट्टी पर घर आये थे. शनिवार की सुबह 3.30 में उनकी पत्नी की नींद खुली तो घर का सामान बिखरा देख उन्हें भी जगाया. देखा तो कई सामान गायब थे. चोरों ने करीब 6 लाख के सामान गायब कर दिया था. चोरी गये सामान की लिस्ट बना थाने में शिकायत की गयी है.
भिखनपुर तीन लाख की चोरी : चोरों ने भिखनपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर मुन्ना कुमार के घर से तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली. प्रॉपर्टी डीलर अपने घर में सो रहे थे. चोरोने बाहर से कमरा बंद कर दिया. उन्होंने मोहल्ले के एक युवक पर शक जताया है.घटना के बाद से वह युवक मोहल्ले से गायब है.
50 हजार का सामान साफ : भिखनपुर निवासी मो. अंसारी राजा के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया. खटपट की आवाज सुन कर वह जग गये थे. उन्होंने बताया कि रात करीब एक बजे कुछ गिरने की आवाज पर उठे तो सामान बिखरा पड़ा था.
जले ट्रक का पार्ट्स चुराया: आमगोला ब्रिज पर खड़ी जले ट्रक से चोरों ने उसका पार्ट्स चोरी कर लिया है. ट्रक के बॉडी से लोहा और स्टेरिंग गायब कर दिया है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत मिठनपुरा और काजीमोहम्मदपुर थाने को दी है.
नर्स की स्कूटी अस्पताल परिसर से चोरी : एसकेएमसीएच परिसर से रविवार की दोपहर नर्स खुशबू कुमारी की स्कूटी चोरी हो गयी. गाड़ी मेडिकल परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों के सामने ही लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें