23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीदवार ऑनलाइन भर सकेंगे घोषणा पत्र

मुजफ्फरपुर: चुनाव आयोग ने लोक सभा चुनाव के लिए नामांकन करने वाले उम्मीदवारों को घोषणा पत्र के लिए अतिरिक्त सुविधा दी है. उम्मीदवार नोटरी व मजिस्ट्रेट से जारी शपथ पत्र के विकल्प के रूप में इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही चुनाव आयोग की वेबसाइट पर इ-फाइलिंग कर सकते हैं. फार्म-26 में […]

मुजफ्फरपुर: चुनाव आयोग ने लोक सभा चुनाव के लिए नामांकन करने वाले उम्मीदवारों को घोषणा पत्र के लिए अतिरिक्त सुविधा दी है. उम्मीदवार नोटरी व मजिस्ट्रेट से जारी शपथ पत्र के विकल्प के रूप में इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही चुनाव आयोग की वेबसाइट पर इ-फाइलिंग कर सकते हैं. फार्म-26 में उम्मीदवार के लिए घोषणा पत्र जारी कर दी हैं.

किसी तरह के क्रिमिनल केस, संपत्ति व शैक्षणिक योग्यता आदि की घोषणा ऑनलाइन की जा सकती है. यह सुविधा हिंदी व अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध करायी गयी है. निर्वाचन आयोग ने शपथ पत्र ऑन लाइन करने के लिए गाइड लाइन भी जारी किया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सभी राजनैतिक दलों को इस बारे में अवगत कराने के लिए कहा गया है. उल्लेखनीय है कि आयोग ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस चुनाव से शपथ पत्र की ई-फाइलिंग लागू की है.

इवीएम की जांच शुरू : चुनाव के समय नजदीक होते ही तैयारी जोर पकड़ लिया हैं. मंगलवार को इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी संदीप कुमार के निगरानी में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आये 795 इवीएम के निरीक्षण का कार्य शुरु हुआ.

भेल कंपनी से आये अभियंता ने इवीएम का टैग हटाकर जांच किया. मौके पर राजनितिक दल के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. जांच के बाद इसे जन प्रतिनिधियों के उपस्थिति में सील किया जायेगा.

मॉक वोटिंग : इसके साथ ही 795 इवीएम में से 40 में मॉक वोटिंग का कार्य प्रारंभ हुआ. जानकारी के अनुसार एक इवीएम में एक हजार मॉक वोटिंग कर उसका प्रिंट आउट निकाला जायेगा. इसके बाद इसकी जांच होगी. इसमें किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उस इवीएम को चुनाव में नही रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें