सुबह-सुबह जैसे ही विवि खुला. कर्मचारी नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक बिल्डिंग में प्रवेश कर गये. शांतिपूर्ण तरीके से प्रशासनिक भवन को बंद करा दिया. इसके बाद मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन करने के लिए बैठ गये. कर्मियों का यह आंदोलन बुधवार को भी जारी रहेगा. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष एमपी जायसवाल एवं प्रक्षेत्रीय मंत्री इंद्र कुमार दास ने बताया कि महासंघ के आह्वान पर सूबे के 250 अंगीभूत कॉलेज के कर्मचारी मंगलवार से दो दिनों के सामूहिक अवकाश पर हैं.
इसमें उपाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र, पंकज भूषण, अरुण कुमार सिंह, अजय कुमार, भदई महतो, राजीव रंजन, राम कुमार झा, नीतीश कुमार, संजय कुमार, विनोद कुमार रजक, राकेश कुमार, निशांत शेखर आदि मौजूद थे.