मुजफ्फरपुर: श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए प्रशासन ने इस बार विशेष योजना बनायी है. इसके तहत श्रावणी मेला के दौरान एक व्हाट्स एप ग्रुप तैयार होगा. उस ग्रुप में अलग-अलग स्थानों पर प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट के मोबाइल नंबर शामिल होंगे, ताकि वे एक-दूसरे के संपर्क में रहें.
जिले की सीमा में प्रवेश के बाद कांवरिया जहां-जहां से गुजरेंगे, वहां प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व्हाट्स एप ग्रुप पर उनकी संभावित संख्या बतायेंगे. यदि महसूस होता है कि क्षमता से अधिक भीड़ एक साथ आ रही है, तो ऐसी स्थिति में कांवरियों को नजदीकी पड़ाव स्थलों पर ही रोक लिया जायेगा. भीड़ कमने के बाद उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जायेगी.
श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर बुलायी गयी अधिकारियों की बैठक में डीएम ने यह आदेश जारी किया. इस बार श्रावणी मेला के प्रचार-प्रसार की योजना भी बनायी गयी है, ताकि गरीबनाथ मंदिर में ज्यादा-से-ज्यादा श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आये. इसके लिए पटना तक होर्डिंग लगाये जायेंगे. होर्डिंग की डिजाइन व उसे तैयार कर लगवाने की जिम्मेदारी प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद गुप्ता को दी गयी है. इसके अलावा एक वेबसाइट भी बनाया जायेगा, जिसमें गरीबनाथ मंदिर से जुड़ी जानकारियां व तस्वीरें अपलोड की जायेगी. वेबसाइट बनवाने की जिम्मेदारी डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा को दी गयी है.
बड़े स्क्रीन पर भक्ति गीत व भजन सुन कर झुमेंगे श्रद्धालु : श्रावणी मेले के दौरान जलाभिषेक के लिए गरीबनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए जगह-जगह ठहराव स्थल बनाये जाते हैं. प्रमुख ठहराव स्थलों में आरबीटीएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, गंडक प्रोजेक्ट कॉलोनी, मुक्तिनाथ मंदिर, साहू पोखर, डीएन हाइस्कूल शामिल है. इन ठहराव स्थलों पर श्रद्धालुओं के मनोरंजन की भी इस बार विशेष व्यवस्था रहेगी. यहां बड़े-बड़े स्क्रीन लगे होंगे, जिस पर प्रोजेक्टर के माध्यम से भक्ति गीत व भजन सुनाये जायेंगे. वहां निर्बाध बिजली की व्यवस्था भी रहेगी. डीएम ने पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को सभी ठहराव स्थलों पर चलंत वाटर प्यूरीफायर की व्यवस्था करने को कहा है, ताकि श्रद्धालुओं को पीने को शुद्ध पानी मिल सके. श्रावणी मेला के दौरान प्रत्येक शनिवार की संध्या से रविवार की सुबह तक सभी कांवरिया पथों पर भी निर्बाध बिजली की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए एस्सेल के अधिकारियों को जर्जर पोल व तार को समय रहते दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया गया है.
"जर्जर सड़क की मरम्मत का नगर आयुक्त ने मांगा प्रस्ताव : मुजफ्फरपुर. श्रावणी मेला शुरू होने से पूर्व जर्जर कांवरिया पथों की मरम्मती की जायेगी. इसके लिए पहल शुरू हो गयी है. नगर आयुक्त रमेश रंजन प्रसाद दोनों कनीय अभियंताओं मो क्यामुद्दीन अंसारी व वेदानंद झा को शहरी क्षेत्र के कांवरिया पथों का निरीक्षण करते हुए जर्जर सड़कों को चिह्नित करते हुए उसके मरम्मती का प्रस्ताव देने को कहा है.
शहर के प्रमुख कांवरिया पथ में प्रभात सिनेमा से छाता बाजार चौक, पुरानी बाजार चौक से मक्खन साह चौक, बाबा गरीबनाथ मंदिर होते हुए छाता बाजार चौक, कल्याणी चौक से केदारनाथ्ज्ञ रोड होते हुए मक्खन साह चौक व जवाहरलाल रोड शामिल है.