22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आभूषण कारोबारी के घर से एक लाख की संपत्ति चोरी

मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी आभूषण कारोबारी राजीव कुमार के घर का ताला काट चोरों ने एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के बाबत पीड़ित गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है . पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट […]

मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी आभूषण कारोबारी राजीव कुमार के घर का ताला काट चोरों ने एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के बाबत पीड़ित गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है . पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

प्राथमिकी में राजीव कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले वह गरमी की छुट्टी मनाने अपने पूरे परिवार के साथ समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित अपने ननिहाल गये थे. इस बीच चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए उसके मेन गेट समेत तीन कमरों का ताला काट कर सूटकेस में रखे सोने का चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र और चांदी के पायल व 15 हजार नकदी समेत 1 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.

मिठनपुरा से कार चोरी. मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाने के पीएनटी कॉलोनी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए तुर्की ओपी के चेहुआं से पहुंचे मुकेश कुमार की कार को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. घटना के बाबत मुकेश ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इसमें बताया है कि बीती रात वह मिठनपुरा में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. इसके बाद पीएनटी कॉलोनी में अपने चचेरे भाई के दरवाजे पर गाड़ी लगाकर सो गया. सुबह उठा तो गाड़ी मौके से गायब थी.

काफी खोजबीन किया मगर कुछ पता नहीं चल पाया.

अाटा चक्की मिल में चोरी करते चार नाबालिग धराये. मुजफ्फरपुर. शहर के गोला बांध रोड स्थित दलदली बाजार में नीतीश कुमार के आटा चक्की मिल में शुक्रवार की रात चोरी करते चार नाबालिग को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. पहले उनकी जमकर पिटाई की, फिर इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. दारोगा बीसी हांसदा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच चारो को हिरासत में ले लिया. उनके पास से लोहे का रॉड, पेचकस, पिलास व रस्सी बरामद की गयी है. मिल मालिक ने शनिवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें