बैठक में विवि एवं अंगीभूूत कॉलेजों में सेवा अवधि के दौरान मृत कर्मचारी के आश्रितों को नौकरी देने पर चर्चा हुई. 2014 में सरकार से आये पत्र के आलोक में ग्रेजुएट आश्रितों को थर्ड ग्रेड में बहाली करने पर बात हुई. दत्तक पुत्र व पुत्रियों के मुद्दे पर भी विमर्श हुई. इसके अलावा विवि एवं कॉलेजों में थर्ड व फोर्थ ग्रेड की जो रिक्तियां है. उसे भी जुलाई में होनेवाली बैठक में रखने पर फैसला हुआ.
सदस्यों ने बहाली के लिए आये आवेदनों पर विचार-विमर्श करने के बाद कानूनी रूप से भविष्य में कहीं कोई अड़चन नहीं आये, इसके लिए एक बार फिर कागजातों की जांच करने की बात रजिस्ट्रार ने कही. जुलाई में होनेवाली बैठक में इस मुद्दे पर अंतिम फैसला होगा. बैठक में प्रो-वीसी डॉ आरके मंडल, रजिस्ट्रार डाॅ अजय कुमार श्रीवास्तव, डीएसडब्ल्यू डॉ सदानंद सिंह, कर्मचारी संघ के सचिव गौरव के अलावा प्रगतिशील संघ के नरेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.