23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की समस्या: एक घंटे तक हुई बातचीत में डिप्टी मेयर ने एस्सेल अधिकारियों से कहा ईद व श्रावणी मेले में करें निर्बाध आपूर्ति

मुजफ्फरपुर: शहर में बिजली-पानी की समस्या पर शुक्रवार को डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने एस्सेल अधिकारियों को तलब कर उन्हें आपूर्ति व्यवस्था में सुधार करने के सख्त निर्देश दिये हैं. ईद व श्रावणी मेला के दौरान बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान रखने को कहा. शहरी इलाके में जहां-जहां जर्जर व ओपेन तार हैं, उसे अविलंब […]

मुजफ्फरपुर: शहर में बिजली-पानी की समस्या पर शुक्रवार को डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने एस्सेल अधिकारियों को तलब कर उन्हें आपूर्ति व्यवस्था में सुधार करने के सख्त निर्देश दिये हैं. ईद व श्रावणी मेला के दौरान बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान रखने को कहा. शहरी इलाके में जहां-जहां जर्जर व ओपेन तार हैं, उसे अविलंब बदलने को कहा है.

बाजार व भीड़भाड़ वाले इलाके में प्राथमिकता के आधार पर तार बदलने का निर्देश दिया है. श्रावणी मेला को लेकर दस जुलाई से पहले रामदयालुनगर से बाबा गरीब स्थान मंदिर व उसके आसपास गली-मोहल्ले में जितने भी ओपेन तार हैं, उन सभी को बदल एबी केबलिंग करने को कहा है. बातचीत में एस्सेल के बिजनेस हेड तारिक खान, ऑपरेशन हेड विजय अग्रवाल व पीआरओ राजेश कुमार चौधरी शामिल थे. अधिकारियों ने कहा कि बिजली की आपूर्ति पहले से काफी बेहतर हुई है. ग्रिड से जब कम बिजली मिलती है, तब परेशानी होती है. ऐसे औसतन शहरी क्षेत्र में 22-23 घंटे रोजाना आपूर्ति की जा रही है.

पार्षदों से बनाएं सामंजस, सम्मान देना सीखें अधिकारी : डिप्टी मेयर ने कहा कि पार्षदाें को नजरअंदाज कर शहरी क्षेत्र में आपूर्ति नहीं की जा सकती है. जब कहीं विवाद होता है, तो कंपनी पार्षदों को खोजती है. लेकिन पार्षदों को कोई काम कंपनी से हो, तो उन्हें दौड़ाया जाता है. इस पर बिजनेस हेड ने कहा कि वे जल्द ही पार्षदों के साथ एक व्हाट्स एप ग्रुप बनायेंगे. सिटी में आपूर्ति का काम देख रहे इंजीनियर का नंबर हर पार्षद को दिया जायेगा. ताकि, कोई समस्या होती है, तो उसका समाधान सीधे तौर पर किया जा सके. पब्लिक सुविधा को देखते हुए कॉल सेंटर में भी कर्मियों की संख्या बढ़ाने की बात बिजनेस हेड ने कही है.
बकाया भुगतान का भी उठा मुद्दा
बैठक में बिजली का बकाया बिल का भी मुद्दा बिजनेस हेड ने उठाया. कहा कि 14 करोड़ रुपये बकाया है. नगर निगम दौड़ा रहा है, लेकिन भुगतान नहीं कर रहा है. नगर निगम कर्मियों ने भी कहा कि एस्सेल के यहां हमारा एक अरब 98 करोड़ रुपये बकाया है. हालांकि, डिप्टी मेयर ने कहा कि इस मुद्दे पर वे नगर आयुक्त से बात करेंगे. यदि कंपनी का बकाया बिल है, तो निगम इसका भुगतान करेगा.
बिजली के लिए मझौली में सड़क जाम
बोचहां. एनएच-57 स्थित मझौली चौक के पास शुक्रवार को कटरा प्रखंड के मधेपुरा पंचायत ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को लेकर सड़क जाम कर आक्रोश प्रकट किया. लोगों का कहना है कि कई वर्षों से हमलोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन विभाग ने अबतक काेई पहल नहीं की है. गरमी में काफी परेशानी हो रही है. बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित है. मधेपुरा पंचायत के गांवों में अभी तक पोल व ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें