जब पुलिस आयी, तो मैंने घटना की जानकारी दी. महिला थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल दिखाया. पुलिस ने आरोपितों को चिह्नित किया. इनमें आपदा प्रबंधन विभाग की गाड़ी का चालक बेगूसराय के बगघिया मंसूरचक निवासी जितेंद्र पासवान, पूर्वी चंपारण के पिपरा फेनहारा का निक्कू कुमार, अहियापुर के कोल्हुआ पैगम्बरपुर निवासी विकास तिवारी, कुढ़नी के मधौल निवासी दीपक कुमार एवं गौतम झा शामिल था.
Advertisement
कलेक्ट्रेट गैंगरेप मामले में 29 को होगा बयान
मुजफ्फरपुर: कलेक्ट्रेट गैंगरेप मामले की सुनवाई कर रहे पाॅक्सो कोर्ट ने अभियोजन पक्ष द्वारा गवाही पूरी किये जाने पर गवाही बंद करते हुए मामले में आरोपितों के विरुद्ध बयान दर्ज करने के लिए 29 जून की तिथि निर्धारित की है. ये है मामला : कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आपदा प्रबंधन विभाग के गोदाम में 4 जनवरी […]
मुजफ्फरपुर: कलेक्ट्रेट गैंगरेप मामले की सुनवाई कर रहे पाॅक्सो कोर्ट ने अभियोजन पक्ष द्वारा गवाही पूरी किये जाने पर गवाही बंद करते हुए मामले में आरोपितों के विरुद्ध बयान दर्ज करने के लिए 29 जून की तिथि निर्धारित की है.
ये है मामला : कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आपदा प्रबंधन विभाग के गोदाम में 4 जनवरी 2015 की रात 16 साल की किशोरी से गैंगरेप हुआ था. किशोरी पश्चिम बंगाल की रहनेवाली थी. पीड़िता ने पुलिस को दिये बयान में कहा था कि वह लुधियाना से सीतामढ़ी जाने के लिए अपने जीजा के दोस्त विनोद के साथ ट्रेन से मुजफ्फरपुर स्टेशन पर उतरी और वहां से खाना खाने के लिए विनोद के साथ स्टेशन के बाहर निकली. इसी दौरान पांचों आरोपितों ने घेर लिया और बंधक बना कर सामूहिक दुष्कर्म किया. मैं वहां से भागकर स्टेशन परिसर में रो रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement