मुजफ्फरपुर : बेरई निवासी राजा और फूलबाबु अवैध तरीके से भी शराब का कारोबार करते है. राजा पर वारंट भी निर्गत है. शराबबंदी के बाद भी तस्करी करने के आरोप में कई बार वह जेल भी जा चुका है. जेल में बंद तस्कर सुधीर मंडल से उसकी वर्चस्व की लड़ाई चलती रही है. दोनों के बीच कई बार फायरिंग भी हो चुकी है. सुधीर के पकड़े जाने में राजा की भूमिका सामने आयी थी. जाली नोट छापने का धंधा दोनों भाई कई माह से कर रहे थे. शराब की खेप मंगाने में भी जाली नोट के इस्तेमाल की बात सामने आयी है. स्थानीय स्तर भी नोट को खपाने की जांच पुलिस कर रही है.
Advertisement
शराब व्यवसाय में खपाया जा रहा था नकली नोट
मुजफ्फरपुर : बेरई निवासी राजा और फूलबाबु अवैध तरीके से भी शराब का कारोबार करते है. राजा पर वारंट भी निर्गत है. शराबबंदी के बाद भी तस्करी करने के आरोप में कई बार वह जेल भी जा चुका है. जेल में बंद तस्कर सुधीर मंडल से उसकी वर्चस्व की लड़ाई चलती रही है. दोनों के […]
नोट डबल करने का भी काम करता है राजा : पुलिस सूत्रों की माने तो अवैध शराब व्यवसायी राजा और उसका भाई फूलबाबु भोले-भाले ग्रामीणों के साथ नौजवानों को भी नोट डबल करने के धंधे में शामिल कर लिया था. असली नोट के बदले दोगुनी-तिगुनी जाली नोट देकर इस कारोबार को संचालित कर रहा था. रातों-रात अमीर बनने के चक्कर में नौजवान और गांव के लोग जाली नोट को हाट-बाजार व दुकानदारों के बीच खपा रहे थे.
पूर्व में भी पकड़ी जा चुकी है नकली नोट: िमठनपुरा व ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में भी स्कैन कर नकली नोट निकालने का मामला सामने आ चुका है. लक्ष्मी चौक पर एक कंप्यूटर दुकान में पुलिस ने छापेमारी कर पचास हजार से ज्यादा नोट जब्त की थी. वही मिठनपुरा के तत्कालीन इंस्पेक्टर अरुण पासवान के कार्यकाल में भी छापेमारी कर बीस हजार से ज्यादा नोट पकड़ी जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement