मुजफ्फरपुर : विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वास्थ्य विभाग व रेडक्रॉस सोसाइटी का कहीं ब्लड डोनेशन कैंप नहीं लग सका. पहले से एसएसबी कैंप, बेला में कैंप की तैयारी जोर- शोर से की गयी थी. सुबह 11 बजे जब रेडक्रॉस व ब्लड बैंक की टीम पहुंची,
Advertisement
एसएसबी कैंप में नहीं लग सका ब्लड डोनेशन कैंप
मुजफ्फरपुर : विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वास्थ्य विभाग व रेडक्रॉस सोसाइटी का कहीं ब्लड डोनेशन कैंप नहीं लग सका. पहले से एसएसबी कैंप, बेला में कैंप की तैयारी जोर- शोर से की गयी थी. सुबह 11 बजे जब रेडक्रॉस व ब्लड बैंक की टीम पहुंची, तो बताया गया कि सभी जवान फायरिंग में चले गये […]
तो बताया गया कि सभी जवान फायरिंग में चले गये हैं. बैरंग वापस लौट गयी. रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि जल्द ही कमांडेंट से वार्ता कर ब्लड डोनेशन कैंप की अगली तिथि निश्चित कर ली जाएगी. एसकेएमसीएच में दर्जनों कर्मी व एमबीबीएस छात्रों ने रक्तदान किया.
पौने एक बजे मैसेज आया, दो बजे पहुंच गये डोनर : सोशल साइट्स के माध्यम से जुड़कर वर्चुअल ब्लड बैंक चला रहे युवाओं की टोली ने सराहनीय कार्य किया. एसकेएमसीएच में भर्ती एक मरीज को ब्लड की जरूरत थी. दोपहर पौने एक बजे ह्वाट्सअप ग्रुप पर मैसेज आया, और दो बजे एक युवक ने पहुंचकर ब्लड डोनेट कर दिया. मेडिकल कॉलेज में भरती केशी प्रसाद को दो युनिट ब्लड की आवश्यकता थी. किसी ने यह सूचना ‘रक्तदान महादान मुजफ्फरपुर’ ग्रुप पर डाल दी. डोनर कार्डधारी मनोज कुमार ने दोपहर दो बजे पहुंचकर एक युनिट ब्लड डोनेट किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement