जिला जज ने पीएलवी के दायित्वों का कराया एहसास
Advertisement
कोर्ट व पब्लिक के बीच संवाद करने का मजबूत पुल हैं पीएलवी
जिला जज ने पीएलवी के दायित्वों का कराया एहसास मुजफ्फरपुर : कोर्ट परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार सभागार में बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरेंद्र नाथ तिवारी की अध्यक्षता में पारा लीगल वोलेंटियर (पीएलवी) को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान उन्हें विभिन्न समाजिक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. उनके कार्य व कर्तव्यों […]
मुजफ्फरपुर : कोर्ट परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार सभागार में बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरेंद्र नाथ तिवारी की अध्यक्षता में पारा लीगल वोलेंटियर (पीएलवी) को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान उन्हें विभिन्न समाजिक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. उनके कार्य व कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया. इसके अलावा योजनाओं के हर पहलु से उन्हें अवगत कराते हुए इसमें सहयोग करने की अपील की गयी.
मौके पर जस्टिस दीपक मिश्रा के निर्देश व संदेश को विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पीएलवी को दिखाया गया. मौके जिला सत्र न्यायाधीश ने कहा कि पीएलवी न्यायिक व्यवस्था और आम जनता के बीच संवाद स्थापित करने के लिए पुल की भूमिका निभाते हैं. पीएलवी को अदालत तथा सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी और जागरूकता लोगों तक पहुंचाने का दायित्व है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह श्रीनेत ने पीएलवी को लोगों को लोक अदालत, मध्यस्थता और समझौतों के माध्यम से अपने मामले सुलझाने के लिए प्रेरित करने को कहा. प्रधान न्यायाधीश सतीश चंद्र श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश निगरानी डॉ. राकेश कुमार, एडीजे आठ आरपी सिंह आदि उपस्थित थे.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में दी गयी ट्रेनिंग
योजनाओं की दी जानकारी
दूसरे सत्र में आईसीडीएस के डीपीओ मो. कबीर ने पीएलवी को कन्या सुरक्षा योजना, महिला हेल्पलाइन, अल्पावास गृह सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक रोजी रानी ने परवरिस सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने पीएलवी को उनके कार्य में हर संभव सहयोग की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement