मुजफ्फरपुर : सोमवार की सुबह में 10-20 एमएम बारिश हुई. सुबह करीब साढ़े छह बजे से सवा सात बजे तक बारिश होती रही. बारिश के बाद लोगों को उम्मीद थी कि मौसम सुहावना हो जायेगा लेकिन इसके ठीक विपरीत हुआ.
दिन भर लोग गरमी से बेचैन रहे. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि सोमवार को दिन का तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस व रात का 27 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार को दिन का तापमान 35.5 व रात का 27 डिग्री सेल्सियस रहा. आगे बादल रहने व पुरवा हवा चलने पर ऊमस बरकरार रहने की संभावना है.