हंगामा. बेतिया, मोतिहारी से लौटने के बाद छात्रों का उत्पात, पुिलस ने चटकायी लाठी
Advertisement
परीक्षार्थियों ने ट्रेनों पर जमाया कब्जा
हंगामा. बेतिया, मोतिहारी से लौटने के बाद छात्रों का उत्पात, पुिलस ने चटकायी लाठी मुजफ्फरपुर : बेतिया व मोतिहारी से आइटीआइ प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर लौटे परीक्षार्थियों ने दूसरे दिन भी रविवार की रात जंकशन पर हंगामा किया. हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था में जवानों की मुस्तैदी रहने के कारण उपद्रवी छात्र तोड़फोड़ की घटना को […]
मुजफ्फरपुर : बेतिया व मोतिहारी से आइटीआइ प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर लौटे परीक्षार्थियों ने दूसरे दिन भी रविवार की रात जंकशन पर हंगामा किया. हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था में जवानों की मुस्तैदी रहने के कारण उपद्रवी छात्र तोड़फोड़ की घटना को अंजाम नहीं दे सके. बेतिया से सवारी गाड़ी पर सवार होकर मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद रात नौ बजे छात्र प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंचे. हावड़ा जानेवाली बाघ एक्सप्रेस खड़ी थी. छात्रों ने बाघ एक्सप्रेस के सामान्य बोगी के साथ-साथ स्लीपर व एसी कोच में कब्जा जमा लिया.
नतीजा कि जो यात्री पहले से रिजर्वेशन कराये हुए थे. वे लोग सवार नहीं हो सके. ऐसे दो सौ से अधिक यात्री हैं, जिन्होंने ट्रेन खुलने के बाद टिकट को कैंसिल कराया. इसके बाद अमृतसर से जयनगर जानेवाली शहीद एक्सप्रेस आयी. इसमें भी यात्री कब्जा जमाते हुए समस्तीपुर के लिए रवाना हो गये. इसके पूर्व जननायक के इंजन पर परीक्षार्थी चढ़ कर हंगामा करने लगे. हालांकि आरपीएफ की मुस्तैदी से इंजन को खाली कराया गया.
सिगनल के बाद रुकी रही बाघ एक्सप्रेस. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर खड़ी बाघ एक्सप्रेस को 9.10 बजे सिगनल दे दी गयी, लेकिन छात्रों ने ट्रेन को आधे घंटे तक जंकशन पर रोक कर रखा. ड्राइवर व गार्ड बार-बार टॉर्च दिखा छात्रों को गेट से साइड होने का इशारा कर रहे थे, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे. किसी तरह 9.40 के आसपास ट्रेन को खोला गया, लेकिन छात्रों ने चेन पुलिंग कर दो-दो बार गाड़ी को रोक दिया. बाद में आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने मोरचा संभाल छात्रों को साइड कराया. इसके बाद गाड़ी रवाना हो सकी.
मुजफ्फरपुर : जंकशन पर तोड़फोड़, हंगामा व रोड़ेबाजी मामले में स्टेशन अधीक्षक एमके राय ने जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. छात्रों की रोड़ेबाजी में एसएस ने आधा दर्जन रेल कर्मियों के चोटिल होने की बात कही हैं. एफआइआर अज्ञात छात्रों ने दर्ज की गयी है. एसएस ने कहा कि छात्रों के उपद्रव के कारण रेलवे को भारी नुकसान हुआ है.
इसमें स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के अलावा जननायक एक्सप्रेस व लखनऊ-बरौनी मेल के लोको पायलट की पिटाई छात्रों ने की है. रोड़ेबाजी के कारण इंजन व कोच क्षतिग्रस्त हो गया है. जीआरपी प्रभारी अच्छेलाल सिंह यादव ने भी एफआइआर होने की पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement