22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉर्पियो पलटने से एक ही परिवार के आठ घायल

कुढ़नी : एनएच-77 पर फकुली ओपी के फकुली में रविवार की शाम तेज रफ्तार स्काॅर्पियो डिवाइडर से टकरा कर दूसरे लेन पार करते सड़क किनारे जा पलटी. इस हादसे में चालक सहित एक ही परिवार के आठ लोग जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंचे ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने सभी को पीएचसी में भरती कराया. […]

कुढ़नी : एनएच-77 पर फकुली ओपी के फकुली में रविवार की शाम तेज रफ्तार स्काॅर्पियो डिवाइडर से टकरा कर दूसरे लेन पार करते सड़क किनारे जा पलटी. इस हादसे में चालक सहित एक ही परिवार के आठ लोग जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंचे ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने सभी को पीएचसी में भरती कराया. घायलों में मोतिहारी के बैंक रोड छतौनी निवासी अनिल जायसवाल (55), पत्नी वीणा देवी (50), पुत्र आशीष जायसवाल (20), पुत्री श्वेता किशोर (35), नतिनी मृगाण किशोर (आठ) व छोटी किशोर (सात) शामिल हैं.

स्कॉर्पियो चालक एसडीओ रोड हाजीपुर का रहने वाला निजामुल हक (40) है. चालक व आशीष को गंभीर चोट लगी थी.उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया. बताया गया कि अनिल जायसवाल परिवार के साथ पटना से मोतिहारी लौट रहे थे. फकुली में ट्रक के अचानक चकमा देने से स्काॅर्पियो का चालक संतुलन खो बैठा. इससे स्काॅर्पियो अपने लेन की डिवाइडर से टकराते हुए दूसरे लेन को पार कर किनारे जा पलटी. सांसद अजय निषाद ने अपने परिचित अनिल जायसवाल से दूरभाष पर हालचाल पूछा. जदयू नेता रमेश राही ने भी पीएचसी पहुंच घायलों की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें