Advertisement
भाषणों से अपनी छवि चमका रही केंद्र सरकार
मुजफ्फरपुर: राजद की जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को जूरन छपरा के एक होटल में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव ने की. इसमें भाजपा हटाओ-देश बचाओ के लिए 27 अगस्त को पटना गांधी मैदान में आहूत महारैली की सफलता पर चर्चा की गयी. जिला संगठन प्रभारी पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कहा, केंद्र में […]
मुजफ्फरपुर: राजद की जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को जूरन छपरा के एक होटल में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव ने की. इसमें भाजपा हटाओ-देश बचाओ के लिए 27 अगस्त को पटना गांधी मैदान में आहूत महारैली की सफलता पर चर्चा की गयी. जिला संगठन प्रभारी पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कहा, केंद्र में भाजपा की सरकार बने तीन वर्ष बीत गये.
लेकिन बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्या, देश की सुरक्षा, कालाधन की वापसी को लेकर कोई काम नहीं हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी काम नहीं, भाषण से अपनी व सरकार की छवि चमकाने में लगे हैं. सहायक प्रभारी मनोज कुमार ने कहा, भाजपा सामाजिक माहौल खराब कर रही है. ऐसी स्थिति में तमाम धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को गोलबंद होकर पटना में होनेवाली महारैली को सफल बनाने की जरूरत है. बैठक में औराई विधायक डॉ सुरेंद्र यादव, बरुराज विधायक नंद कुमार राय, सकरा विधायक लालबाबू राम, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ विनोद यादव, रामबाबू साह, सत्यदेव पंडित, सुधीर यादव, लालबाबू सहनी, मो फारूख, रमेश गुप्ता, बाली सहनी, राजकुमार रजक, आनंदलाल राय, कपिलदेवी राम, मिश्रीलाल राय, रेयाज अहमद, मो अली, चक्रधर पासवान, राम नरेश साह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement