22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोपहर 2.10 बजे रिजल्ट, 2.40 में चमक उठा डिप्टी मेयर का मुहल्ला

मुजफ्फरपुर : नगर निगम के डिप्टी मेयर पद पर मान मर्दन शुक्ल की ताजपोशी होते ही नया टोला मुहल्ले की तस्वीर बदल गयी. दोपहर 2.10 बजे परिणाम की घोषणा होते ही निगम के सफाईकर्मी झाड़ू व ठेला लेकर पहुंच गये. मुख्य मार्ग से उनके घर के सामने से मुहल्ले में जाने वाली सड़क को कुछ […]

मुजफ्फरपुर : नगर निगम के डिप्टी मेयर पद पर मान मर्दन शुक्ल की ताजपोशी होते ही नया टोला मुहल्ले की तस्वीर बदल गयी. दोपहर 2.10 बजे परिणाम की घोषणा होते ही निगम के सफाईकर्मी झाड़ू व ठेला लेकर पहुंच गये. मुख्य मार्ग से उनके घर के सामने से मुहल्ले में जाने वाली सड़क को कुछ ही देर में चमका दिया. झाड़ू लगाने के साथ ही सड़क किनारे उगे जंगल-झाड़ की भी सफाई कर दी. सड़क पर दोनों तरफ चूना भी छिड़क दिया गया. 2.40 बजे तक गली चमकने लगी थी. नगर निगम में नयी सरकार के गठन के साथ ही इस मुहल्ले की अहमियत भी बढ़ गयी है. आवास परिसर में भी अगवानी को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही थी.
नया टोला मुहल्ले के लोगों का दिन वैसे तो सामान्य माहौल में ही शुरू हुआ, लेकिन दोपहर तक नया सवेरा दरवाजे पर दस्तक दे चुका था. उनका उत्साह भी देखते ही बन रहा था. राजनीतिक समझ रखने वालों को परिणाम की जानकारी घोषणा होने के कुछ देर में ही हो गयी थी, जबकि मुहल्ले के आम लोगों को निगमकर्मियों की सक्रियता देखकर परिणाम का अंदाजा लगा. जब सफाईकर्मियों ने गली को चमकाने की कवायद शुरू की, तो मान मर्दन शुक्ल के घर के सामने मुहल्ले के लोगों की भीड़ जुटने लगी. करीब आधे घंटे में गली ठसाठस भर गयी थी.
मुहल्ले के अविनाश कुमार का कहना था कि जब अचानक निगम के कर्मचारी गली की सफाई में जुट गये, तब हम लोगों को पता चला कि शुक्ला जी जीत गये हैं. उनके घर के कुछ दूर किराना दुकान पर मुहल्ले की दर्जनभर महिलाएं खड़ी थीं. उनमें नये डिप्टी मेयर को देखने की उत्सुकता थी. वे आपस में ही बातें कर रही थीं. उनका कहना था कि अब मुहल्ले में विकास होगा. रोज सफाई भी होगी. नव निर्वाचित डिप्टी मेयर मान मर्दन शुक्ल के घर के सामने गली में 45 मिनट तक लगातार आतिशबाजी होती रही.

करीब तीन बजे वे स्पीकर चौक स्थित नगर विधायक सुरेश शर्मा के कार्यालय पहुंचे, तो मुहल्लेवासियों को अंदाजा था कि वहां से सीधे अपने घर आएंगे. पहले उनके घर के सामने पटाखा छोड़ा. ठीक पौने चार बजे जब शुक्ल नगर विधायक के कार्यालय से बाहर निकले तो आतिशबाजी कुछ देर के लिए तेज हो गयी. हालांकि वे अपने आवास पर आने की बजाये वहां से सीधे बीबीगंज अपने बड़े भाई पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ल से मिलने निकल गये.

दो घंटे बाद खत्म हुआ इंतजार
मुहल्लेवासियों का इंतजार करीब दो घंटे बाद खत्म हुआ. ढाई बजे से ही उनके घर के सामने लोगों की भीड़ जुटने लगी थी, जबकि वे शाम करीब साढ़े चार बजे अपने आवास पर पहुंचे. उस समय तक समर्थक घर के सामने ही डटे हुए थे. पुरुषों के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं भी सड़क किनारे खड़ी थीं. उनका कारवां जैसे ही स्पीकर चौक से नया टोला मुहल्ले की ओर गली में घुसा, समर्थकों ने आतिशबाजी शुरू कर दी. लोगों की भीड़ नये डिप्टी मेयर से हाथ मिलाने को उत्साहित थी. उन्होंने भी किसी को निराश नहीं किया. जितने लोग नजर के सामने आये, सभी से पूरे उत्साह से मिले और अभिवादन स्वीकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें