हालांकि इससे पहले दोनों भाइयों में माला पहनाने को लेकर कुछ देर तक हंसी-मजाक का दौर भी चला. मान मर्दन पहले बड़े भाई को माला पहनाना चाहते थे, जबकि बड़े भाई पहले मान मर्दन को माला पहनाने पर अड़े थे. आखिरकार दोनों भाइयों ने एक साथ एक-दूसरे को माला पहनाया और गले मिले. इस दौरान वहां खड़े समर्थक भी दोनों भाइयों का प्रेम देखकर भावुक हो गये.
Advertisement
भोले बाबा व विधायक के बाद बड़े भैया का लिया आशीर्वाद
मुजफ्फरपुर : नवनिर्वाचित उपमेयर मान मर्दन शुक्ला समाहरणालय से निकल कर बाबा गरीबनाथ के दरबार में पहुंचे. वहां मत्था टेकने के बाद सीधे स्पीकर चौक पहुंचे. नगर विधायक सुरेश शर्मा से मिले. उसके बाद बीबीगंज पहुंचकर बड़े भाई पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला के पांव छूए. बड़े भाई ने मिठाई खिला कर […]
मुजफ्फरपुर : नवनिर्वाचित उपमेयर मान मर्दन शुक्ला समाहरणालय से निकल कर बाबा गरीबनाथ के दरबार में पहुंचे. वहां मत्था टेकने के बाद सीधे स्पीकर चौक पहुंचे. नगर विधायक सुरेश शर्मा से मिले. उसके बाद बीबीगंज पहुंचकर बड़े भाई पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला के पांव छूए. बड़े भाई ने मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी.
दोपहर करीब ढाई बजे मान मर्दन समाहरणालय से बाहर निकले. वहां से समर्थकों के साथ बाबा मंदिर पहुंचे. विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की. इसके बाद कलमबाग चौक की ओर बढ़े तो लगा कि अपने आवास पर जाएंगे. हालांकि स्पीकर चौक पर ही उनकी गाड़ी रुक गयी. वे नगर विधायक सुरेश शर्मा के कार्यालय में पहुंचे, जहां विधायक पहले से ही इंतजार कर रहे थे. विधायक ने गर्मजोशी से नये उप मेयर का स्वागत किया. यहां से वे बीबीगंज अपने बड़े भाई पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला से मिलने चले गये.
शाम करीब साढ़े चार बजे वे नया टोला स्थित अपने आवास पर पहुंचे. बाहर समर्थकों का अभिभावक स्वीकार करने के बाद अंदर घर में घुसते ही मां का आशीर्वाद लिया. पत्नी ने तिलक लगाकर आरती उतारी. फिर दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाया और गुलाल लगाया. मान मर्दन शुक्ला ने अपने बेटे को गोद में लेकर दुलार भी किया. इस दौरान घर के अंदर व बाहर समर्थकों का हुजूम जुटा रहा. सभी की बेचैनी नये डिप्टी मेयर की एक झलक पाने की थी. बाहर मुहल्लेवासियों को मिठाई बांटी जा रही थी. इस दौरान महिलाओं के साथ ही बच्चे भी उनके घर के सामने जमे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement