Advertisement
शहर में तीन जगहों से 20 लाख की चोरी
मुजफ्फरपुर : चोरों ने बुधवार रात शिक्षक के घर समेत तीन जगहों से 20 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. शेरपुर कायस्थ कॉलोनी में महंथ ठाकुर के बेटी की शादी के एक दिन पूर्व चोरों ने चोरी कर ली. सदर व मिठनपुरा पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर […]
मुजफ्फरपुर : चोरों ने बुधवार रात शिक्षक के घर समेत तीन जगहों से 20 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. शेरपुर कायस्थ कॉलोनी में महंथ ठाकुर के बेटी की शादी के एक दिन पूर्व चोरों ने चोरी कर ली. सदर व मिठनपुरा पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में आदित्य रहते है. वह सीतामढ़ी में क्लर्क है. मंगलवार की सुबह वह अपने कार्यालय के लिए निकल गये. अपराह्न 3 बजे उनकी मां भी बेटी से मिलने पीएनटी कॉलोनी चली गयी. इसी बीच छत से बालकोनी होते हुए चोर उनके घर में घुस गये. कमरे का ताला और स्टोरवेल का लॉकर तोड़ वहां से 20 हजार नकद,कीमती कपड़े सहित करीब 6 लाख की संपत्ति चोरी कर ली.
इधर, शेरपुर कायस्थ टोला में महंथ ठाकुर के घर से चोराें ने तीन लाख से अधिक नकदी समेत पांच लाख की संंपत्ति चोरी कर ली. वह मूल रूप से सीतामढ़ी के बथनाहा के हैं. आठ जून को उनकी बेटी की शादी थी. बुधवार रात वह सपरिवार खाना खाकर सो गये. तड़के साढ़े तीन बजे नींद खुली तो कमरे का ताला टूटा हुआ था. चोरों ने सोेने के जेवरात समेत करीब सात लाख की संपत्ति चोरी कर ली.
अहियापुर थाना के आयाची ग्राम से चोर ज्ञानेंद्र झा का ऑटो गायब कर दिया है. मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे वे शहर से ऑटो चलाकर घर पहुंचे थे.
शिक्षक के घर से पांच लाख की चोरी
सदर थाना के अतरदह शिक्षक महेश प्रसाद के घर से चोराें ने सात लाख की संपत्ति उड़ा दी. वह मूल रूप से सकरा के केशोपुर गांव के हैं. बुधवार को सपरिवार वह दामाद के भाई की शादी में शामिल होने सकरा के ही गौरीहार गांव चलेे गये थे. उसी रात घर खाली देख चोर मेन गेट का ताला तोड़ उनके यहां से 25 हजार नकद, सोने चांदी के जेवर, लैपटॉप, कीमती कपड़े सहित करीब सात लाख की संपत्ति गायब कर दी. गुरुवार की सुबह यहां पहुंचने पर मेन गेट का ताला टूटा देख उन्हें चोरी हो जाने की जानकारी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement