कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अरहर में 35,357, उड़द में 30,385, हरा चना में 34,083, गेहूं में 50,431, मक्का में 61,140, मसूर में 33,765, चना में 50,715, राई, तोरी व सरसों में 40,487, आलू में 1,13,891, तंबाकू में 84,669, प्याज में 60,548 रुपये प्रति हेक्टेयर लागत आयेगी. वहीं, उद्यान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, टमाटर में 1,00,600, मिर्च में 68,200, बैगन में 92,667, भिंडी में 76,400, गोभी में 79,700, बंद गोभी में 85,200, तरबूज में 77,200, खरबूजा में 76,000, तुरई में 68,500, लौकी में 73,300, हल्दी में 1,42,650, धनिया में 68,800, लहसुन में 71,500, लोबिया में 55,050, मटर में 58,000, करेला में 56,800, मूली में 53,500, गाजर में 66,500, पपीता में 1,04,500, केला में 1,20,800 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से लागत मूल्य तय की गयी है. यह लागत वर्ष 2017-18 के लिए निर्धारित की गयी है. फसल बीमा इसी लागत मूल्य पर तय की जाती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
रबी व खरीफ फसलों का लागत मूल्य तय
मुजफ्फरपुर. जिलास्तरीय तकनीकी समिति ने खरीफ व रबी की खेती में लागत की सीमा तय कर दी है. धान की एक हेक्टेयर खेती में 62,278 व गन्ने में 1,29,636 रुपये लागत तय हुआ है. इसके साथ ही रबी व खरीफ की सभी फसलों पर लागत मूल्यों की जानकारी कृषि विभाग ने मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक […]
मुजफ्फरपुर. जिलास्तरीय तकनीकी समिति ने खरीफ व रबी की खेती में लागत की सीमा तय कर दी है. धान की एक हेक्टेयर खेती में 62,278 व गन्ने में 1,29,636 रुपये लागत तय हुआ है. इसके साथ ही रबी व खरीफ की सभी फसलों पर लागत मूल्यों की जानकारी कृषि विभाग ने मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक को दी है.
फसल क्षति का मुआवजा भी सरकार इसी के आधार पर तय करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement