चिंतामनपुर पंचायत के किसान नीतीश्वर राय, रामलाल पासवान, गजेन्द्र सिंह, विजय राम, राजेन्द्र सहनी, राम बाबू राम, ललन सिंह समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि हम लोगों ने लोन लेकर तरबूजा की खेती करते हैं. लेकिन इस वर्ष नदी में समय से पहले पानी आने से व पुरवा हवा बहने से खेत में लगी फसल बर्बाद हो गयी है. इससे किसान आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे.
Advertisement
नारायणी नदी में पानी आने से तरबूजे की फसल बरबाद
पारू : प्रखंड के फतेहाबाद ,चिंतामनपुर ,कुबोली ,डुमरी व चक्की सुहागपुर स्थित नारायण नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी व पुरवा हवा चलने से तरबूजे की खेती को भारी नुकसान हुआ है. इससे लगभग एक करोड़ रुपये की फसल बर्बाद हो गयी है. चिंतामनपुर पंचायत के किसान नीतीश्वर राय, रामलाल पासवान, गजेन्द्र सिंह, विजय राम, […]
पारू : प्रखंड के फतेहाबाद ,चिंतामनपुर ,कुबोली ,डुमरी व चक्की सुहागपुर स्थित नारायण नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी व पुरवा हवा चलने से तरबूजे की खेती को भारी नुकसान हुआ है. इससे लगभग एक करोड़ रुपये की फसल बर्बाद हो गयी है.
वहीं पूर्व मुखिया राजेन्द्र राम ने बताया कि तरबूजे के खेती में हुए भारी नुकसान से किसान शंकर सहनी सहन नहीं कर पाया. कुछ दिन पहले हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि अगर किसानों को मुआवजा नहीं मिला, तो वे आत्महत्या करने को मजबूर होंगे.
बाढ़ से पूर्व 30 नावों का हुआ निबंधन : कटरा. बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बर्री रेडक्रॉस परिसर में मंगलवार को सीओ रामकुमार पासवान की अध्यक्षता में शिविर लगाकर तीस नावों का निबंधन किया गया. इसमें 14 सरकारी व 16 निजी नाव शामिल हैं. सीओ ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना निबंधित नाव का परिचालन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं जरूरत पड़ने पर और नावों का निबंधन किया जायेगा. मौके सीआइ केशव रमन, राजस्वकर्मी कामेश्वर प्रसाद, पप्पू सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement