धरहरा. परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत प्रसव उपरांत प्रसुताओं को पीपीआईयूसीडी लगाने में लापरवाही को लेकर सिविल सर्जन ने दो प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र भेजा है. जिसमें दोनों प्रखंड के संबंधित स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ, जीएनएम और एएनएम से स्पष्टीकरण पूछते हुए जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार ने बताया कि प्रसव के 48 घंटे के अंदर परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत प्रसूताओं को गर्भधारण में अंतर रखने के लिये कॉपर टी लगाया जाता है. जिसे लेकर हवेली खड़गपुर के बढ़ौना एवं धरहरा के हेमजापुर तथा दरियारपुर में जनवरी माह में प्रसव के उपरांत पीपीआईयूसीडी लगाने की स्थिति शून्य पायी गयी है. जिसे लेकर दोनों प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ, जीएनएम, एएनएम से स्पष्टीकरण पूछते हुये जानकारी उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने बताया कि धरहरा प्रखंड के दरियारपुर में जनवरी माह में 10 प्रसव हुआ. जबकि हेमजापुर में 18 तथा बढ़ौना में 7 प्रसव हुआ. जिसमें से किसी भी प्रसुता को पीपीयूआईसीडी नहीं लगाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है