28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में एक भी सेंटर का नहीं किया गया रजिस्ट्रेशन

फाइलों में बंद है 67 कोचिंग संस्थानों के निबंधन का मामला शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण मुंगेर में बिहार कोचिंग संस्थान (नियंत्रण एवं विनियमन) अधिनियम 2010 प्रभावी नहीं हो रहा है. पिछले तीन साल से कोचिंग संस्थानों द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए दिये गये 67 आवेदन फाइलों में धूल फांक रहे हैं. लेकिन विभाग है […]

फाइलों में बंद है 67 कोचिंग संस्थानों के निबंधन का मामला

शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण मुंगेर में बिहार कोचिंग संस्थान (नियंत्रण एवं विनियमन) अधिनियम 2010 प्रभावी नहीं हो रहा है. पिछले तीन साल से कोचिंग संस्थानों द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए दिये गये 67 आवेदन फाइलों में धूल फांक रहे हैं. लेकिन विभाग है कि उस ओर ध्यान ही नहीं दे रही. जबकि सरकार का सख्त निर्देश था कि राज्य भर में जहां कहीं भी कोचिंग संस्थानों का संचालन हो रहा है उसका निबंधन अवश्य कराया जाये.
मुंगेर : मुंगेर एवं जमालपुर शहर में लगभग 300 से अधिक कोचिंग संस्थानों का संचालन हो रहा है. यहां बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ते हैं और कोचिंग संस्थान लाखों की कमाई भी कर रहा. सरकार ने वर्ष 2010 में कानून बनाकर कोचिंग संस्थानों को निबंधित करने की व्यवस्था की. ताकि वहां पढ़ने वाले बच्चों और उससे प्राप्त हो रहे आय का लेखा-जोखा रखा जा सके. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा बार-बार जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश भी दिया जाता रहा है. साथ ही जिलाधिकारी को भी शिक्षा निदेशक ने पत्र भेज कर कहा था कि 24 अप्रैल 2017 तक इस संदर्भ में किये गये कार्रवाई से अवगत कराया जाय. लेकिन मुंगेर जिला प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में कोई रिपोर्ट नहीं भेजी गयी है.
कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने कहा कि जो आवेदन आया है वह फॉर्मेट के अनुसार नहीं है. जिसके कारण रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से विमर्श कर अवैध कोचिंग संस्थानों के रजिस्ट्रेशन के लिए अभियान चलाया जायेगा.
अवैध कोचिंग सेंटरों से पटा है मुंगेर
मुंगेर शहर के बीआरएम कॉलेज रोड, राइसर, माधोपुर, पूरबसराय, शास्त्रीनगर, शाहजुबेर रोड, बड़ी बाजार, कोणार्क रोड सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में कोचिंग संस्थानों का संचालन किया जा रहा है. नियमानुकूल इन सबों का निबंधन जरूरी है. लेकिन जिले में एक भी कोचिंग इंस्टीच्यूट निबंधित नहीं है और न ही सरकारी स्तर पर इसका लेखा-जोखा है. सरकार द्वारा कई बार अभियान चलाकर रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया. लेकिन किसी जिम्मेदार अधिकार के पास इसकी फुरसत ही नहीं है.
सरकार के निर्देश की हो रही अवहेलना
कोचिंग संस्थान पूरी नहीं करते सभी अर्हता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें