तारापुर : तारापुर के उल्टानाथ महादेव मंदिर परिसर से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 13 बालिका राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्र सेविका समिति, प्रशिक्षण वर्ग 2017 के लिए भागलपुर रवाना हुई. सभी बालिकाओं को जिला कार्यवाह सुबोध कुमार गुप्ता ने रवाना किया.
इससे पूर्व संत पथिक सेवा समिति के जिला प्रमुख चन्द्रशेखर कुमार विष्णु ने बालिकाओं को बौद्धिक देते हुए कहा प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्र के प्रति भक्ति एवं विश्वास बढे. उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 4 जून से 11 जून तक होगा. मौके पर खंड कार्यवाह बच्चन कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष शंभूशरण चैधरी, शिव कुमार सिंह, जगत नारायण सिंह, मन्नू साह, गोपाल साह सहित चांदनी, शिखा, पायल, शिल्पी, सीमा, संध्या, वर्षा, रोजी, नैना, श्वेता, डेजी, शीतल एवं नेहा मौजूद थी.